Muthoot Microfin IPO: 18 दिसंबर को खुलेगा मुथूट माइक्रोफिन का 960 करोड़ रुपए का आईपीओ

Muthoot Microfin IPO: मुथूट पप्पाचन ग्रुप की मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) का 960 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 18 दिसंबर को खुलेगा।

मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ आ रहा है

Muthoot Microfin IPO: मुथूट पप्पाचन समूह की माइक्रोफाइनेंस सहायक कंपनी मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) 18 दिसंबर को अपनी 960 करोड़ रुपए की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने के लिए तैयार है। पहला सार्वजनिक निर्गम 20 दिसंबर को समाप्त होगा और बड़े निवेशकों के लिए एक दिवसीय बोली खुलेगी। बड़े निवेशक 15 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

संबंधित खबरें

माइक्रोफाइनेंस संस्थान की प्रारंभिक शेयर बिक्री में 760 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा अंक और 200 करोड़ रुपए तक की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल है। OFS के जरिये शेयर बेचने वालों में ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल WIV लिमिटेड और प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट, थॉमस जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज हैं।

संबंधित खबरें

कंपनी भविष्य की पूंजी जरुरतों को पूरा करने के लिए अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग करने की योजना बना रही है। दिल्ली स्थित मुथूट माइक्रोफिन को मुथूट फिनकॉर्प द्वारा प्रचारित किया जाता है, जो तीसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी और मुथूट पप्पाचन ग्रुप की प्रमुख फर्म है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed