Mutual Fund : 19 इक्विटी फंड ने 5 साल में बनाया मालामाल, हर साल दिया 34 फीसदी तक रिटर्न

कई इक्विटी फंड्स ने बीते 5 सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इनमें पहले नंबर पर है क्वांट स्मॉल कैप फंड। इसने पिछले 5 सालों में सालाना 34.24 फीसदी रिटर्न दिया है।

Top Performing Equity Mutual Fund

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड

मुख्य बातें
  • इक्विटी फंड्स ने दिया भारी भरकम रिटर्न
  • 5 सालों में दिया सालाना 34 फीसदी तक रिटर्न
  • लिस्ट में पहले नंबर पर क्वांट स्मॉल कैप फंड

Top Equity Mutual Fund : बहुत सारे म्यूचुअल फंड ऐसे हैं, जिनमें सालाना निवेशकों को 15-20 फीसदी तक रिटर्न मिला है। वहीं कुछ फंड्स ने निवेशकों को इससे भी अधिक फायदा कराया है। यहां हम आपको उन 19 इक्विटी फंड्स की जानकारी देंगे, जिन्होंने निवेशकों को बीते 5 सालों में 34 फीसदी से ज्यादा तक रिटर्न दिया है।

पहले नंबर पर क्वांट स्मॉल कैप फंड

ETMutualFunds की एक स्टडी के अनुसार करीब 19 इक्विटी स्कीमों ने एसआईपी (SIP) मोड में किए गए निवेश पर बीते पांच साल में 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें पहले नंबर पर है क्वांट स्मॉल कैप फंड, जिसने बीते पांच वर्षों में सालाना लगभग 34.24 फीसदी का हाइएस्ट रिटर्न दिया।

इसके बाद निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का नंबर है, जिसने इसी अवधि में सालाना 26.20 फीसदी रिटर्न दिया।

ये हैं 19 स्कीमें और उनका 5 साल का सालाना रिटर्न

25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीमें :

  • क्वांट स्मॉल कैप फंड : 34.24 फीसदी
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड : 26.2 फीसदी
  • क्वांट टैक्स प्लान : 25.86 फीसदी
  • क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड : 25.23 फीसदी

22-25 फीसदी रिटर्न देने वाली स्कीमें :

  • क्वांट मिड कैप फंड : 24.68 फीसदी
  • क्वांट एक्टिव फंड : 24.22 फीसदी
  • एसबीआई कॉन्ट्रा फंड : 23.93 फीसदी
  • कोटक स्मॉल कैप फंड : 22.93 फीसदी
  • एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड : 22.76 फीसदी
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड : 22.76 फीसदी
  • पीजीआईएम इंडिया मिडकैप ऑपर्च्युनिटीज फंड : 22.36 फीसदी
  • एक्सिस स्मॉल कैप फंड : 22.26 फीसदी

ये हैं बाकी 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीमें :

  • एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड : 21.92 फीसदी
  • एसबीआई स्मॉल कैप फंड : 21.64 फीसदी
  • मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड : 21.41 फीसदी
  • एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड : 20.95 फीसदी
  • डीएसपी स्मॉल कैप फंड : 20.85 फीसदी
  • यूनियन स्मॉल कैप फंड : 20.51 फीसदी
  • फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड : 20.35 फीसदी

नोट : ये रिटर्न ACE MF के अनुसार 5 मई 2023 तक का है।

स्मॉल कैप स्कीमों का रहा बोलबाला

स्मॉल कैप स्कीम्स लिस्ट में सबसे ऊपर रहीं। लगभग 11 स्मॉल कैप स्कीमों ने 20-34 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया। पांच साल के दौरान 20 फीसदी से अधिक एसआईपी रिटर्न देने वाली अन्य स्कीमों में चार मिड कैप स्कीम, एक मल्टी कैप, एक ईएलएसएस, एक फ्लेक्सी कैप और एक कॉन्ट्रा फंड शामिल हैं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर चुनिंदा इक्विटी फंड के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited