Mutual Fund : 19 इक्विटी फंड ने 5 साल में बनाया मालामाल, हर साल दिया 34 फीसदी तक रिटर्न

कई इक्विटी फंड्स ने बीते 5 सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इनमें पहले नंबर पर है क्वांट स्मॉल कैप फंड। इसने पिछले 5 सालों में सालाना 34.24 फीसदी रिटर्न दिया है।

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड

मुख्य बातें
  • इक्विटी फंड्स ने दिया भारी भरकम रिटर्न
  • 5 सालों में दिया सालाना 34 फीसदी तक रिटर्न
  • लिस्ट में पहले नंबर पर क्वांट स्मॉल कैप फंड

Top Equity Mutual Fund : बहुत सारे म्यूचुअल फंड ऐसे हैं, जिनमें सालाना निवेशकों को 15-20 फीसदी तक रिटर्न मिला है। वहीं कुछ फंड्स ने निवेशकों को इससे भी अधिक फायदा कराया है। यहां हम आपको उन 19 इक्विटी फंड्स की जानकारी देंगे, जिन्होंने निवेशकों को बीते 5 सालों में 34 फीसदी से ज्यादा तक रिटर्न दिया है।
संबंधित खबरें
पहले नंबर पर क्वांट स्मॉल कैप फंड
संबंधित खबरें
ETMutualFunds की एक स्टडी के अनुसार करीब 19 इक्विटी स्कीमों ने एसआईपी (SIP) मोड में किए गए निवेश पर बीते पांच साल में 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें पहले नंबर पर है क्वांट स्मॉल कैप फंड, जिसने बीते पांच वर्षों में सालाना लगभग 34.24 फीसदी का हाइएस्ट रिटर्न दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed