Mutual Fund Asset: पहली बार म्युचुअल फंड एसेट 50 लाख करोड़ के पार, SIP का जलवा

Mutual Fund Asset And SIP: वर्ष 2023 में फंड योजनाओं में कुल निवेश में खासी तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन संपत्तियां (एयूएम) 2023 में 10.9 लाख करोड़ रुपये यानी 27 प्रतिशत बढ़ गई।

म्युचुअल फंड में निवेश रिकॉर्ड हाई पर

Mutual Fund Asset And SIP: औसत प्रदर्शन से उबरते हुए म्यूचुअल फंड उद्योग ने वर्ष 2023 में पर्याप्त तेजी देखी और इसका परिसंपत्ति आधार लगभग 11 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।इस विस्तार के पीछे शेयर बाजार में तेजी के दौर, स्थिर ब्याज दरों और एक मजबूत आर्थिक वृद्धि की अहम भूमिका रही है। संपत्ति का आधार 2022 में 39.88 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 50.78 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

एक साल में 27 फीसदी बढ़ोतरी

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2023 में फंड योजनाओं में कुल निवेश में खासी तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन संपत्तियां (एयूएम) 2023 में 10.9 लाख करोड़ रुपये यानी 27 प्रतिशत बढ़ गई।

End Of Feed