Mutual Fund Industry AUM: 54.54 लाख करोड़ रु हो गई MF इंडस्ट्री की एयूएम, रिकॉर्ड स्तर हैं म्यूचुअल फंड फोलियो

Mutual Fund Industry AUM: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जनवरी 2024 में 52.74 लाख करोड़ रुपये से 3.41 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2024 में 54.54 लाख करोड़ रु की हो गई।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री एयूएम

मुख्य बातें
  • MF इंडस्ट्री में हो रही ग्रोथ
  • रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे फोलियो
  • एयूएम हुई 54.54 लाख करोड़ रु
Mutual Fund Industry AUM: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जनवरी 2024 में 52.74 लाख करोड़ रुपये से 3.41 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2024 में 54.54 लाख करोड़ रु की हो गई। वहीं फरवरी 2023 के मुकाबले इसमें 38.21 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो तब 39.46 लाख करोड़ रु थी। एयूएम किसी फंड या फंडों के ग्रुप द्वारा मैनेज किए जाने वाली पूरी निवेश राशि की मार्केट वैल्यू होती है। यानी निवेशकों का कुल इतना पैसा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के पास है, जिसे इंडस्ट्री मैनेज कर रही है। फरवरी में इक्विटी फंडों में नेट इंफ्लो (आना वाला निवेश) 26,865.78 करोड़ रुपये रहा। इसमें बड़ा योगदान नए फंड्स की लॉन्चिंग का रहा, जिसमें भी सेक्टोरल और थीमैटिक फंडों का अहम योगदान है। सेक्टोरल और थीमैटिक फंडों में 11,262.72 करोड़ रुपये का इंफ्लो दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें -

कितनी रही एवरेज एयूएम

फरवरी में एवरेज एयूएम 54,52,487.01 करोड़ रु रही, जो जनवरी 2024 के लिए 52,89,007.72 करोड़ रु रही थी। एम्फी (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2024 में रजिस्टर्ड नए एसआईपी की संख्या 49,79,431 रही।
End Of Feed