म्युचुअल फंड में लगाया है पैसा, 30 अप्रैल तक कर लें ये काम

Mutual Fund KYC Deadline: सेबी की ओर से केवाईसी वैलिडेशन की डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले सेबी ने केवाईसी वैलिडेशन के लिए 1 जुलाई, 2022 की डेडलाइन तय की थी। इसके बाद उसे बढ़ाकर एक नवंबर, 2022 कर दिया था।

MF KYC

म्युचुअल फंड निवेशक हो जाएं अलर्ट

Mutual Fund KYC Deadline:अगर आपने भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर रखा है तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि जिन म्यूचुअल फंड निवेशकों ने आधार नंबर के जरिए केवाईसी कराई है, उसे रीवैलीडेट करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। निवेशकों को 30 अप्रैल, 2023 तक अपनी केवाईसी को रिवैलिडेट कराना जरूरी है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अपने सर्कुलर में कहा था कि जिन ग्राहकों ने आधार को केवाईसी के प्रमुख दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया है, वह एक नवंबर, 2022 के बाद 180 दिनों के अंदर इसे रीवैलीडेट करा लें। और इस आधार पर डेडलाइन 30 अप्रैल 2023 को खत्म हो रही है।

कई बार सेबी बढ़ा चुका है डेडलाइन

सेबी की ओर से केवाईसी वैलिडेशन की डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले सेबी ने केवाईसी वैलिडेशन के लिए 1 जुलाई, 2022 की डेडलाइन तय की थी। इसके बाद उसे बढ़ाकर 1 नवंबर, 2022 कर दिया था। और फिर उसे बढ़ाकर 30 अप्रैल 2023 कर दिया था। एक बार म्यूचुअल फंड रीवैलीडेशन हो जाने के बाद केआरए (केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी) निवेशक को एक कोड देगा, जिसकी मदद से निवेशक बिना केवाईसी प्रोसेस को दोहराए, कहीं भी आसानी से अकाउंट खुलवा सकेंगे।

नई कराने पर अटकेगा लेन-देन

अगर कोई निवेशक 30 अप्रैल की डेडलाइन तक अपनी केवाईसी का रिवैलिडेशन नहीं कराता है तो उसका बाजार में लेन-देन अटक सकता है। पिछले सर्कलुर में सेबी ने कहा था कि निवेशक को केवाईसी वैलीडेट करने के बाद ही बाजार में लेनदेन करने की अनुमति मिलेगी। किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने से पहले आपको फाइनेंशियल लक्ष्य को तय करना चाहिए। यानी आप जो पैसा निवेश कर रहे हैं, उससे कब और कितनी रकम चाहते हैं। इसके अलावा निवेश करते समय फंड के रिस्क और आप खुद कितना रिस्क ले सकते हैं, इसकी समझ जरूर होनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited