MF NFO: खुल रहे 3 Mutual Fund NFO, 500 रु से शुरू करें निवेश, लीजिए तीनों की डिटेल

Mutual Fund NFO: बजाज फिनसर्व लार्ज कैप फंड का एनएफओ 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया और 12 अगस्त को बंद होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) है।

New Mutual Fund NFONew Mutual Fund NFONew Mutual Fund NFO

नए म्यूचुअल फंड के एनएफओ

मुख्य बातें
  • खुल रहे 3 एनएफओ
  • कम से कम 500 रु का कर सकेंगे निवेश
  • 29 जुलाई को खुला पहला

Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड निवेश में डायवर्सिफिकेशन प्रोवाइड करते हैं। इससे निवेशकों को निवेश के उन ऑप्शनों तक एक्सेस मिलता है, जिनमें बहुत से निवेशक डायरेक्ट निवेश नहीं कर पाते। म्यूचुअल फंड में निवेशकों को लिक्विडिटी भी मिलती है। निवेशक मौजूदा एनएवी पर अपनी यूनिट कभी भी रिडीम कर सकते हैं। निवेशकों को म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी में निवेश का मौका एक ही जगह मिलता है, जिनमें इक्विटी, डेट और गोल्ड शामिल हैं। कोई भी म्यूचुअल फंड हाउस नई स्कीम से पहले उसका न्यू फंड ऑफर (Mutual Fund NFO) लाता है। 2 एनएफओ 29 जुलाई से खुले हैं, जबकि एक 1 अगस्त को खुलेगा। यहां हम आपको तीनों की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें -

बजाज फिनसर्व लार्ज कैप फंड

इस स्कीम का एनएफओ 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया और 12 अगस्त को बंद होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) है। निमेश चंदन, सोरभ गुप्ता (इक्विटी निवेश) और सिद्धार्थ चौधरी (डेट निवेश) इस स्कीम के फंड मैनेजर होंगे।

End Of Feed