म्यूचुअल फंड शुरू कर सकते हैं नई कैटेगरी, सेबी कर रहा प्लानिंग, हाई रिस्क के साथ तगड़े रिटर्न की होगी उम्मीद

Mutual Fund Houses High Return Scheme: सेबी चाहता है कि म्यूचुअल फंड हाउस हाई रिस्क वाली स्कीम शुरू करें, तो निवेशकों को अधिक रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा और वे कमजोर शेयरों में निवेश करने से बचेंगे।

Mutual Fund Houses High Return Scheme

म्यूचुअल फंड हाउस हाई रिटर्न स्कीम

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड सेगमेंट में आ सकती है नई कैटेगरी
  • निवेशकों को मिलेगा तगड़ा फायदा
  • मगर जोखिम भी होगा अधिक

Mutual Fund Houses High Return Scheme: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की एक नई कैटेगरी शुरू कर सकता है। नई कैटेगरी में अधिक रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा, मगर रिस्क भी अधिक होगा। सेबी की तरफ से इस मामले में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) को एक लेटर लिखा गया है।

ये भी पढ़ें - टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO खुलने से पहले दे रहा मुनाफे का संकेत 250 रु पर पहुंचा GMP

निवेशकों को होगा फायदा

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार एम्फी के साथ हुई बैठक में सेबी ने इस नई कैटेगरी का प्रस्ताव पेश किया था। बता दें कि अकसर निवेशक अधिक रिटर्न कमाने के चक्कर में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएस) या नॉन-रजिस्टर्ड एडवाइजर्स की सलाह पर ऐसे शेयरों में निवेश कर देते हैं, जो बहुत मजबूत नहीं होते।

क्या है सेबी का प्लान

ऐसे में सेबी चाहता है कि म्यूचुअल फंड हाउस हाई रिस्क वाली स्कीम शुरू करें, तो निवेशकों को अधिक रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा और वे कमजोर शेयरों में निवेश करने से बचेंगे।

फंड हाउस कहां-कहां कर सकेंगे निवेश

सेबी ने अभी वे इंस्ट्रूमेंट्स सुनिश्चित नहीं किए हैं, जिनमें इन स्कीमों के तहत निवेश किया जा सकेगा। मगर अनुमान है कि ऐसी स्कीमों को स्मॉलकैप, मिडकैप, माइक्रो-कैप और मिनी-कैप स्टॉक्स के साथ-साथ डेरिवेटिव में निवेश करने की इजाजत मिल सकती है। हाई रिस्क लेवेरज स्ट्रेटेजी को इसमें शामिल किया जा सकता है।

फिलहाल ये प्रस्ताव अभी केवल चर्चा का विषय है। इस प्रस्ताव का नतीजा क्या होगा और 45 लाख करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नई स्कीम पर कैसा रेस्पॉन्स देगी, ये फिलहाल क्लियर नहीं है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इन दोनों में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited