एक के बाद एक Crypto अरबपतियों की जा रही जान, नहीं सुलझ रहा मौतों का रहस्य

Mysterious Deaths of Crypto Billionaires: फोर्सिथ की मौत क्रिप्टो एंट्रेप्रेन्योर्स की रहस्यमयी मौतों की सीरीज का सबसे ताजा मामला है। इससे पहले अप्रैल में, Cash App के निर्माता और Square के पूर्व टेक चीफ बॉब ली की सैन फ्रांसिस्को में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

क्रिप्टो अरबपतियों की रहस्यमयी मौतें

मुख्य बातें
  • रहस्यमयी तरीके से जा रही क्रिप्टो अरबपतियों की जान
  • नहीं सुलझ रहा मौतों का रहस्य
  • 2020 में शुरू हुआ था सिलसिला

Mysterious Deaths of Crypto Billionaires: क्रिप्टो बीते कुछ समय में कई क्रिप्टोकरेंसी दिग्गजों और अरबपतियों की रहस्मयी मौत हुई है। इस कड़ी में ताजा मामला डॉ जॉन फोर्सिथ का है, जो क्रिप्टो सेक्टर का एक बड़ा नाम और अरपबति थे। वे एक इमरजेंसी रूम डॉक्टर थे। 30 मई को गोली से घायल उनका शव मिला। वे कैसविले, मिसौरी (अमेरिका) में मर्सी हॉस्पिटल में काम करते थे। मगर वे एक हफ्ते से लापता थे। अस्पताल के पास उनकी खुली हुई कार मिली, जिसमें उनका बटुआ, पासपोर्ट, लैपटॉप और काम के लिए ब्रीफकेस सहित सारा सामान रखा हुआ था। वे ONFO कॉइन के फाउंडर भी थे। जॉन फोर्सिथ से पहले कई क्रिप्टो अरबपति संदिग्ध हालत में मृत पाए गए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किस-किस की हुई मौत

याहू फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार फोर्सिथ की मौत क्रिप्टो एंट्रेप्रेन्योर्स की रहस्यमयी मौतों की सीरीज का सबसे ताजा मामला है। इससे पहले अप्रैल में, Cash App के निर्माता और Square के पूर्व टेक चीफ बॉब ली की सैन फ्रांसिस्को में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed