मां करती थी खेती, आज बेटा है रतन टाटा का सबसे खास आदमी, शख्सियत ऐसी कि ओबामा ने लिया इंटरव्यू

N Chandrasekaran Success Story: डॉक्यूमेंट्री में चंद्रशेखरन ने बताया कि वे खेती में अपने पिता की मदद करते थे और यही उनकी पहली जॉब थी। पर उन्हें अपनी पहली जॉब में मजा नहीं आया। उन्होंने खेती को छोड़ कर Computer Science को चुना और ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद वे 1987 में Tata Group में बतौर इंटर्न शामिल हुए।

एन चंद्रशेखरन सक्सेस स्टोरी

मुख्य बातें
  • एन चंद्रशेखरन की मां करती थीं खेती
  • चंद्रशेखरन ने करियर की शुरुआत खेती से की
  • ओबामा ने लिया चंद्रशेखरन का इंटरव्यू
N Chandrasekaran Success Story : टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन (Natarajan Chandrasekaran), जिन्हें एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के नाम से जाना जाता है, रतन टाटा (Ratan Tata) के सबसे खास लोगों में शामिल हैं। वे टाटा संस के साथ-साथ एयर इंडिया (Air India) के भी चेयरमैन हैं, जो अब टाटा ग्रुप (Tata Group) का ही हिस्सा है।
संबंधित खबरें
किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखरन की कामयाबी की कहानी काफी दिलचस्प है। उनकी कहानी Netflix की एक डॉक्यूमेंट्री में दिखाई गई है, जिसका टाइटल 'Working: What We Do All Day' है। इस डॉक्यूमेंट्री में चंद्रशेखरन ने पर्सनल और प्रोफेश्नल लाइफ के साथ-साथ अपने बचपन से जुड़ी खास यादों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उनमें हार्ड वर्क की भावना जगाई, जो उनके 3 दशक लंबे करियर में बहुत काम आई।
संबंधित खबरें
End Of Feed