Nacdac Infrastructure Share Price: 7 दिन में पैसा डबल ! 100 रु से सस्ता गजब का शेयर, आपके पास है क्या ?

Nacdac Infrastructure Share Return: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 17 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 दिसंबर को बंद हुआ, जबकि अलॉटमेंट 20 दिसंबर को फाइनल हुआ। शेयर 24 दिसंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ।

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर की हुई लिस्टिंग
  • 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग
  • फिर लगा अपर सर्किट

Nacdac Infrastructure Share Return: पिछले एक हफ्ते में एक SME स्टॉक की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है, जिससे निवेशकों को 100% रिटर्न मिला है। बता दें कि 100 रुपये से कम कीमत वाले इस स्टॉक ने आज (मंगलवार, 24 दिसंबर) को 5% अपर सर्किट लग गया है। ये है एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (Nacdac Infrastructure Listing)। असल में इस शेयर ने आज ही शेयर बाजार पर अपना डेब्यू किया है। 35 रुपये के आईपीओ प्राइस से इसका शेयर 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 66.50 रु पर लिस्ट हुआ। उसके बाद शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया। यानी ये आईपीओ प्राइस से 99.5% बढ़कर 69.82 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया और जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले, उनका पैसा डबल हो गया।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा IPO (Nacdac Infrastructure IPO)

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 17 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 दिसंबर को बंद हुआ, जबकि अलॉटमेंट 20 दिसंबर को फाइनल हुआ। शेयर 24 दिसंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ।

कंपनी ने आईपीओ के जरिए 10.01 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये था। फाइनल प्राइस 35 रु तय हुआ।

End Of Feed