इसे कहते है स्टूडेंट ऑफ द IIT, एक झटके में कर दिया 315 करोड़ दान

Nandan Nilekani Donation: इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने IIT बॉम्बे को 315 करोड़ दान देने का ऐलान किया है। उन्होंने IIT बॉम्बे से अपने 50 साल के जुड़े रहने को यादगार बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि

Nandan Nilekani Donation: इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने IIT बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है। उन्होंने IIT बॉम्बे से अपने 50 साल के जुड़े रहने को यादगार बनाने के लिए यह कदम उठाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। यह उनके पहले दिए गए 85 करोड़ रुपये के अनुदान पर आधारित है, जिसे मिलाकर उनका कुल योगदान अब 400 करोड़ रुपये का हो गया है।

संबंधित खबरें

नंदन नीलेकणि ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा, “आईआईटी-बॉम्बे मेरे जीवन की आधारशिला रहा है, जिसने मेरे प्रारंभिक वर्षों को आकार दिया और मेरी यात्रा की नींव रखी। यह दान केवल एक वित्तीय योगदान से बढ़कर है; यह उस जगह के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है और उन छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता है जो कल हमारी दुनिया को आकार देंगे।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed