Milk Price Hike: नंदिनी दूध की बढ़ेंगी कीमतें,अगले महीने से लागू होंगी नई दरें

रकार की ओर से यह फैसला राज्य के सीएम सिद्धारमैया, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना, कर्नाटक मिल्क फेडरनेशन, जिला दुग्ध सहकारी समितियों और वरिष्ठ अधिकारियो के मीटिंग के बाद आया है।

नंदिनी दूध

Milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध (Nandini milk) के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बढ़े हुए ये दाम 1 अगस्त 2023 से लागू होंगे। सरकार की ओर से यह फैसला राज्य के सीएम सिद्धारमैया, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना, कर्नाटक मिल्क फेडरनेशन, जिला दुग्ध सहकारी समितियों और वरिष्ठ अधिकारियो के मीटिंग के बाद आया है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक आदेश आना बाकी है। दाम बढ़ाने के मामले में KMF ने सरकार से 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की मांग की थी।

संबंधित खबरें

कम हैं नंदिनी दूध के दामपिछले साल 94 लाख लीटर रोजाना दूध की खरीदी हो रही थी। यह घटकर 86 लाख लीटर हो गई है। कंपनी ओर से कम पैसे देने के कारण डेयरी किसान निजी कंपनियों को दूध बेच रहे हैँ। इससे डेयरी किसानों पर संकट के बादल छाने लगे हैं। ऐसे में 3 रुपये प्रति लीटर के दाम बढ़ाकर इसका फायदा किसानों की देने की तैयारी है। KMF अधिकारियों का कहना है कि कर्नाटक में दूध की कीमत अभी भी निजी कंपनियों के मुकाबले काफी कम हैं। KMF दूध के दाम 39 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि निजी कंपनियां इसे 48 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति लीटर तक बेचती हैं।

संबंधित खबरें

मौजूदा समय में कर्नाटक में दूध की कीमत 39 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि आंध्र प्रदेश में यह 56 रुपये, तमिलनाडु में 44 रुपये, केरल में 50 रुपये और महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में 54 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed