Ekagrah Rohan Murthy: नारायण मूर्ति के अरबपति पोते को मिलेगा 4.2 करोड़ का डिविडेंड, 216 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी नेटवर्थ
Narayana Murthy's Grandson Ekagrah Rohan Murthy Get Infosys Dividend: एकाग्र के पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर (कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी) हैं। शेयर के मौजूदा रेट के हिसाब से देखें तो एकाग्र के शेयरों की कुल वैल्यू इंफोसिस के शेयर के मौजूदा मार्केट रेट (1413.60 रु) के आधार पर 212 करोड़ रु है, जबकि इसमें अब 4.2 करोड़ रु और जुड़ गए हैं।
एकाग्र रोहन मूर्ति की नेटवर्थ
- नारायण मूर्ति के अरबपति पोते को मिलेगा भारी डिविडेंड
- मिलेगा 4.2 करोड़ रु का डिविडेंड
- 216 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी नेटवर्थ
Ekagrah Rohan Murthy: इंफोसिस के को-फाउंडर और अरबपति कारोबारी एनआर नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 15 लाख इंफोसिस शेयरों का गिफ्ट दिया था। ये गिफ्ट मिलने के बाद एकाग्र भी अरबपति बन गया। अब एकाग्र की दौलत में और भी इजाफा होने जा रहा है। दरअसल एकाग्र को अपने इंफोसिस के शेयरों पर 4.2 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने Q4 वित्तीय आंकड़ों के साथ ही कुल 28 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड या लाभांश घोषित किया, जिसमें 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।
ये भी पढ़ें -
कितनी हो गई एकाग्र मूर्ति की दौलतएकाग्र के पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर (कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी) हैं। शेयर के मौजूदा रेट के हिसाब से देखें तो एकाग्र के शेयरों की कुल वैल्यू इंफोसिस के शेयर के मौजूदा मार्केट रेट (1413.60 रु) के आधार पर 212 करोड़ रु है, जबकि इसमें अब 4.2 करोड़ रु और जुड़ गए हैं। इससे एकाग्र की नेटवर्थ केवल इंफोसिस के शेयरों की मदद से 216.2 करोड़ रु हो गई है।
कब हुआ था एकाग्र नारायण मूर्ति का जन्मएकाग्र का जन्म पिछले साल 10 नवंबर को बेंगलुरु में हुआ था। वे इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन के बेटे हैं। रोहन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है और बोस्टन मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर फर्म सोरोको चलाते हैं।
तीसरे ग्रैंडचाइल्ड हैं एकाग्र नारायण मूर्ति
एकाग्र नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के तीसरे ग्रैंडचाइल्ड हैं, जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है। उनके दो अन्य ग्रैंडचिल्ड्रन (नाती) हैं कृष्णा और अनुष्का, जो कि अक्षता मूर्ति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटियां हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited