Ekagrah Rohan Murthy: नारायण मूर्ति के अरबपति पोते को मिलेगा 4.2 करोड़ का डिविडेंड, 216 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी नेटवर्थ
Narayana Murthy's Grandson Ekagrah Rohan Murthy Get Infosys Dividend: एकाग्र के पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर (कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी) हैं। शेयर के मौजूदा रेट के हिसाब से देखें तो एकाग्र के शेयरों की कुल वैल्यू इंफोसिस के शेयर के मौजूदा मार्केट रेट (1413.60 रु) के आधार पर 212 करोड़ रु है, जबकि इसमें अब 4.2 करोड़ रु और जुड़ गए हैं।
एकाग्र रोहन मूर्ति की नेटवर्थ
- नारायण मूर्ति के अरबपति पोते को मिलेगा भारी डिविडेंड
- मिलेगा 4.2 करोड़ रु का डिविडेंड
- 216 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी नेटवर्थ
Ekagrah Rohan Murthy: इंफोसिस के को-फाउंडर और अरबपति कारोबारी एनआर नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 15 लाख इंफोसिस शेयरों का गिफ्ट दिया था। ये गिफ्ट मिलने के बाद एकाग्र भी अरबपति बन गया। अब एकाग्र की दौलत में और भी इजाफा होने जा रहा है। दरअसल एकाग्र को अपने इंफोसिस के शेयरों पर 4.2 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने Q4 वित्तीय आंकड़ों के साथ ही कुल 28 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड या लाभांश घोषित किया, जिसमें 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।
ये भी पढ़ें -
कितनी हो गई एकाग्र मूर्ति की दौलतएकाग्र के पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर (कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी) हैं। शेयर के मौजूदा रेट के हिसाब से देखें तो एकाग्र के शेयरों की कुल वैल्यू इंफोसिस के शेयर के मौजूदा मार्केट रेट (1413.60 रु) के आधार पर 212 करोड़ रु है, जबकि इसमें अब 4.2 करोड़ रु और जुड़ गए हैं। इससे एकाग्र की नेटवर्थ केवल इंफोसिस के शेयरों की मदद से 216.2 करोड़ रु हो गई है।
कब हुआ था एकाग्र नारायण मूर्ति का जन्मएकाग्र का जन्म पिछले साल 10 नवंबर को बेंगलुरु में हुआ था। वे इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन के बेटे हैं। रोहन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है और बोस्टन मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर फर्म सोरोको चलाते हैं।
तीसरे ग्रैंडचाइल्ड हैं एकाग्र नारायण मूर्ति
एकाग्र नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के तीसरे ग्रैंडचाइल्ड हैं, जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है। उनके दो अन्य ग्रैंडचिल्ड्रन (नाती) हैं कृष्णा और अनुष्का, जो कि अक्षता मूर्ति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटियां हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited