Narayana Murthy Infosys: दादा हो तो ऐसा, नारायण मूर्ति ने पोते को दिए 240 करोड़ के इंफोसिस के शेयर

Narayana Murthy Infosys: नवंबर में नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति दादा-दादी बने थे। उनके बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन ने एक बच्चे का स्वागत किया था। बच्चे का नाम एकाग्र रखा गया है। नारायण मूर्ति ने साल 1981 में इंफोसिस की स्थापना की थी।

Narayana Murthy Infosys news

Narayana Murthy Infosys: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर गिफ्ट में दिए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इसके साथ एकाग्र रोहन मूर्ति के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी में 15,00,000 शेयर या 0.04 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। इसके बाद, इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40 फीसदी से घटकर 0.36 फीसदी हो गई। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार रिपोर्ट की गई फाइलिंग के अनुसार लेनदेन का तरीका ऑफ-मार्केट था।

नवंबर में नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति दादा-दादी बने थे। उनके बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन ने एक बच्चे का स्वागत किया था। बच्चे का नाम एकाग्र रखा गया, जो एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है अटूट ध्यान और दृढ़ संकल्प।

इंफोसिस की स्थापना

नारायण मूर्ति ने साल 1981 में इंफोसिस की स्थापना की थी। कंपनी को मार्च 1999 में नैस्डैक पर लिस्ट किया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में नारायण मूर्ति ने कहा था कि नैस्डैक में लिस्ट होने वाली इंफोसिस भारत की पहली कंपनी बनी थी। तब मैं नैस्डैक में एक ऊंचे स्टूल पर जगमगाती रोशनी के सामने बैठा था।

End Of Feed