Narendra Modi 3.0: गठबंधन सरकार के बावजूद मोदी जारी रखेंगे आर्थिक सुधार,बोले अमेरिकी कारोबारी

Narendra Modi Third Term And Economic Reform: ऐसा पहली बार होगा जब नरेंद्र मोदी को गठबंधन की सरकार चलानी होगी। ऐसे में पूरी दुनिया को इस बात को लेकर आशंका है कि क्या तीसरे कार्यकाल में बेहद बड़े आर्थिक सुधारों को रफ्तार मिलेगी।

नरेंद्र मोदी

Narendra Modi Third Term And Economic Reform: केंद्र में एक बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एडीए की सरकार बनने की उम्मीद है। लेकिन यह सरकार पिछले 2 बार की तरह नहीं होगी। ऐसा पहली बार होगा जब नरेंद्र मोदी को गठबंधन की सरकार चलानी होगी। ऐसे में पूरी दुनिया को इस बात को लेकर आशंका है कि क्या तीसरे कार्यकाल में बेहद बड़े आर्थिक सुधारों को रफ्तार मिलेगी। इसी को लेकर अमेरिकी उद्योग जगत ने भी उम्मीद जताई है। उसका कहना है कि उद्योग जगत को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में आर्थिक सुधार जारी रहेंगे, भले ही वह थोड़े कम बहुमत के साथ सत्ता में लौटे हैं।

किन सुधारों पर है नजर

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुकेश अघी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि माहौल ऐसा है कि प्रधानमंत्री थोड़े कम बहुमत से गठबंधन के साथ वापस आएंगे..सुधार का एजेंडा जारी रहेगा। अमेरिका-भारत संबंध सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे, क्वाड, आई2यू2, आईएमएसी पर ध्यान देना जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जहां तक (भारत-अमेरिका) संबंधों की बात है तो इसमें कोई बदलाव आया है। मुझे लगता है कि वे (अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन) उम्मीद कर रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी वापस आएंगे और दोनों देशों के बीच बैठकें जारी रहेंगी।अघी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि चुनाव के प्रभाव से भारत में कॉर्पोरेट निवेश की गति प्रभावित होगी।

मोदी ने भी दिए संदेश

इसके पहले चुनाव परिणामों के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी यह संदेश दिया है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भी बड़े सुधार जारी रहेंगे और सरकार फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी। जिसकी बात वह चुनाव के पहले भी 400 पार के नारे के साथ कहते रहे हैं। ऐसें में गठबंधन सरकार के बावजूद मोदी ने संकेत दिया है कि वह बड़े सुधार जारी रखेंगे।

End Of Feed