Naresh Goyal-Jet Airways: जेल में फंसा अरबपति, मांग रहा है 'मौत, कभी था एयरलाइन का बादशाह

Jet Airways Founder Naresh Goyal: नरेश कनेक्शन बनाने में माहिर रहे हैं। उन्होंने दुनिया भर में एयरलाइन एग्जेक्यूटिव से कनेक्शन बनाए और एक इंडिपेंडेंट जनरल सेल्स एजेंट (जीएसए) बन गए।

जेट एयरवेज़ के फाउंडर नरेश गोयल

मुख्य बातें
  • नरेश गोयल मांग रहे मौत
  • जेल में हैं बंद
  • जेट एयरवेज के हैं फाउंडर

Jet Airways Founder Naresh Goyal: जेट एयरवेज एक समय देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी थी। इसके फाउंडर नरेश गोयल एविएशन सेक्टर में काफी बड़ा नाम थे। मगर आज वे 538 करोड़ रु के फ्रॉड के आरोप में जेल में हैं। उन पर ये आरोप केनरा बैंक (Canara Bank) ने लगाए हैं। बीते शनिवार को उनकी एक स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई, जिसमें नरेश ने अपनी हालत बेहद खराब बताई। नरेश ने स्पेशल कोर्ट में हाथ जोड़कर कहा कि उन्होंने जिंदगी की हर उम्मीद खो दी है और वे मौजूदा स्थिति में जीने से बेहतर जेल में ही मरना चाहते हैं। दरअसल उनकी पत्नी कैंसर से जूझ रही हैं। आज खराब स्थिति से पहले एक समय उनकी दौलत हजारों करोड़ थी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed