Global Business Summit 2025: 'वे राष्ट्र विकसित होगा जहां उद्योग, व्यापार को प्राथमिकता दी जाएगी', ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में बोले मनसुख मंडाविया
Global Business Summit: मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने में कौशल विकास के महत्व पर रोशनी डालते हुए श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने कहा कि व्यापार, उद्योग और इनोवेशन एक दूसरे से जुड़े हुए विषय हैं।

GBS 2025 में बोले मनसुख मंडाविया
- GBS 2025 में बोले मनसुख मंडाविया
- उद्योग, व्यापार को प्राथमिकता जरूरी
- इन्हें प्रोत्साहित करने के कई फायदे
Global Business Summit: मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने में कौशल विकास के महत्व पर रोशनी डालते हुए श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने कहा कि व्यापार, उद्योग और इनोवेशन एक दूसरे से जुड़े हुए विषय हैं। ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के पहले दिन बोलते हुए, उन्होंने आगे कहा कि एक ऐसा राष्ट्र विकसित होगा जहां उद्योग और व्यापार को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें -
Metal Stocks To Buy: टाटा स्टील या SAIL? ट्रम्प के टैरिफ के बाद किसमें बनेगा पैसा, इस शेयर को खरीदें
व्यापारियों-उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने के कई फायदे
मंडाविया ने कहा, "यह कहावत 1800 साल पहले भी प्रासंगिक थी। चाणक्य ने कहा था कि अगर कोई देश समृद्ध बनता है तो देश के व्यापारियों और उद्योगपतियों को उचित श्रेय दिया जाना चाहिए। चाणक्य ने कहा था कि ऐसा करने से तीन लाभ होंगे...जब व्यापारियों और उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, तो वे पैसा बनाने में मदद करेंगे, रोजगार पैदा करेंगे और राज्य को कर का भुगतान करेंगे..."।
ET NOW Global Business Summit 2025
तेजी से हो रहे आर्थिक बदलावों और डिजिटल परिवर्तन के दौर में, टाइम्स ग्रुप का ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 व्यापार और नीति के भविष्य पर बातचीत को प्रज्वलित कर रहा है। इस ऐतिहासिक सभा ने वैश्विक विकास के अगले चरण को आकार देने के लिए दूरदर्शी नेताओं, नीति निर्माताओं और इनोवेटर्स को एक साथ लाया है।
'Evolve, Emerge, Expand' थीम के अंतर्गत, ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 शिखर सम्मेलन - जो 15-16 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में हो रहा है, यह सिर्फ एक उच्चस्तरीय सभा से कहीं अधिक है - यह एक ऐसे विश्व में लचीलेपन, नवाचार और रणनीतिक विकास का प्रमाण है, जो लगातार खुद को पुनर्परिभाषित कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

सीमेंट के बाद अडानी और आदित्य बिड़ला ग्रुप का तार और केबल इंडस्ट्री में प्रवेश, प्रतिस्पर्धा तेज

भारत में अमीरों और युवाओं में प्लैटिनम और हीरे का बढ़ा आकर्षण, जमकर कर रहे हैं निवेश और दे रहे गिफ्ट

जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी को लेकर 1 अप्रैल से नया नियम लागू, सरकार ने किया ये ऐलान

Gold-Silver Price Today 31 March 2025: ईद के दिन क्या है सोने-चांदी का रेट, देखें अपने शहर का भाव

Eid-ul-Fitr 2025, Stock Market Holiday Today: क्या आज ईद के दिन शेयर बाजार खुला है या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited