सिर्फ 99 रुपए में मिलेगी मूवी टिकट, जानें INOX से लेकर PVR तक में कैसे बुक करें शो

National Cinema Day INOX PVR : ऑफर देश के सभी PVR, INOX और सिनेपोलिस पर होगा चलिए जानते हैं कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सभी सिनेमा घर ग्राहकों को 99 रुपए में फिल्मों के टिकट दे रहे हैं।

National Cinema Day INOX PVR : यदि आप मूवी देखना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। 13 अक्टूबर यानि कल PVR नेशनल सिनेमा डे है। ऐसे में आप फुकरे, रानीगंज, जवान जैसी फिल्में महज 99 रुपए में देख पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सभी सिनेमा घर ग्राहकों को 99 रुपए में फिल्मों के टिकट दे रहे हैं। ये ऑफर देश के सभी PVR, INOX और सिनेपोलिस पर होगा चलिए जानते हैं कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

संबंधित खबरें

इसलिए मिलेंगे 99 रुपए में टिकट

संबंधित खबरें

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी MAI ने के मुताबिक इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा। जिस मौके पर मूवी देखने के शौकीनों को देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में मूवी का टिकट मिलेगा। इसके अलावा वीकेंड होने के चलते 13 अक्टूबर को आप नजदीकी PVR या INOX में जाकर मूवी देख सकते हैं। MAI की ओर से जारी बयान के मुताबिक, PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed