सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत घटाई;पैरासिटामॉल,एमोक्सीसिलिन से लेकर ये हुईं सस्ती

Essential Medicines Price Reduced: देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में आने वाली कुल 870 अनुसूचित दवाओं में से अब तक 651 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर चुकी है।

Essential Medicines Price Reduced: जरूरी दवाओं की कीमत हुई कम।

Essential Medicines Price Reduced: महंगाई से राहत दिलाने वाली खबर आई है। देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार ने ज्यादातर अनुसूचित दवाओं की कीमतों की सीमा तय कर दी है। देश में दवाओं की कीमतों को कंट्रोल करने वाली रेगूलेटरी बॉडी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। सरकार आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में आने वाली कुल 870 अनुसूचित दवाओं में से अब तक 651 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर चुकी है।

1 अप्रैल से 6.73 प्रतिशत कम दाम में मिलेंगी ये जरूरी दवाएं।

तस्वीर साभार : Twitter

651 जरूरी दवाओं की कीमत पहले ही की जा चुकी हैं कम

End Of Feed