सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत घटाई;पैरासिटामॉल,एमोक्सीसिलिन से लेकर ये हुईं सस्ती
Essential Medicines Price Reduced: देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में आने वाली कुल 870 अनुसूचित दवाओं में से अब तक 651 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर चुकी है।
Essential Medicines Price Reduced: जरूरी दवाओं की कीमत हुई कम।
Essential Medicines Price Reduced: महंगाई से राहत दिलाने वाली खबर आई है। देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार ने ज्यादातर अनुसूचित दवाओं की कीमतों की सीमा तय कर दी है। देश में दवाओं की कीमतों को कंट्रोल करने वाली रेगूलेटरी बॉडी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। सरकार आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में आने वाली कुल 870 अनुसूचित दवाओं में से अब तक 651 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर चुकी है।
1 अप्रैल से 6.73 प्रतिशत कम दाम में मिलेंगी ये जरूरी दवाएं।
तस्वीर साभार : Twitter
651 जरूरी दवाओं की कीमत पहले ही की जा चुकी हैं कम
एनपीपीए ने कहा है कि अधिकतम कीमतों की कैपिंग के साथ 651 जरूरी दवाओं की कीमत में पहले ही 16.62 फीसदी की कमी की गई थी। आवश्यक दवाओं की कीमत 12.12 प्रतिशत बढ़नी थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से इसे 6.73 प्रतिशत कम कर दिया गया है।
दवाओं की कीमतों में 12.12 फीसदी सालाना दर से हुआ बदलाव
एनएलईएम के मुताबिक, दवाओं की कीमत कम होने का सबसे बड़ा फायदा उपभोक्ताओं को होगा। अगर पिछले आंकड़ों को देखें तो थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित दवाओं की कीमतें 12.12 फीसदी सालाना दर से बदलाव हुआ है। 2022 के लिए सालाना बदलाव 12.12 फीसदी था। हालांकि, फिर भी कीमतों को कम करने में सरकार सफल रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited