Naturewings Holidays IPO: खुल गया नेचरविंग्स हॉलिडेज का IPO, 60% पहुंचा GMP, चेक करें बाकी जरूरी डिटेल

Naturewings Holidays IPO GMP: नेचरविंग्स हॉलिडेज को FY24 में 21.9 करोड़ रुपये की कुल इनकम पर 1.12 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। आईपीओ से आने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

खुल गया नेचरविंग्स हॉलिडेज का IPO

मुख्य बातें
  • नेचरविंग्स हॉलिडेज का IPO खुला
  • 60 फीसदी है जीएमपी
  • 10 सितंबर को होगी लिस्टिंग
Naturewings Holidays IPO GMP: नेचरविंग्स हॉलिडेज का एसएमई आईपीओ आज मंगलवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ये पब्लिक इश्यू 5 सितंबर को बंद होगा। कंपनी का टार्गेट एसएमई आईपीओ के जरिए करीब 7 करोड़ रुपये जुटाना और बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर लिस्ट करना है। आईपीओ में 9.5 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने आईपीओ में शेयरों का रेट 74 रुपये रखा है और निवेशक एक लॉट में 1600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी (Naturewings Holidays GMP)

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार नॉन-लिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर 45 रुपये के जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) पर कारोबार कर रहे हैं। ये इश्यू प्राइस से 60% अधिक है। नेचरविंग्स हॉलिडेज एक टूरिज्म कंपनी है जिसका मेन फोकस भारत, नेपाल और भूटान में पूरे हिमालयी क्षेत्र पर है।
End Of Feed