होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Nawaz Modi Singhania: नवाज मोदी ने छोड़ा Raymond का बोर्ड, दिया डायरेक्टर पद से इस्तीफा, फोकस में रहेगा शेयर

Raymond Share Price Today: रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया की अलग रह रही पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने रेमंड के बोर्ड में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी। नवाज का इस्तीफा प्रभावी हो गया है।

Raymond Share Price TodayRaymond Share Price TodayRaymond Share Price Today

नवाज मोदी ने Raymond से दिया इस्तीफा

मुख्य बातें
  • नवाज मोदी ने Raymond से दिया इस्तीफा
  • छोड़ दिया कंपनी का बोर्ड
  • आज फोकस में रहेगा शेयर

Raymond Share Price Today: रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया की अलग रह रही पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने रेमंड के बोर्ड में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी। नवाज का इस्तीफा प्रभावी हो गया है। इस खबर के बीच आज गुरुवार को कंपनी का शेयर फोकस में रहेगा। इससे बुधवार को BSE पर रेमंड का शेयर 12.10 रु या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1413 रु पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें -

क्या बोले पति गौतम सिंघानिया

इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए रेमंड के सीएमडी और नवाज मोदी के पति गौतम सिंघानिया ने कहा, "हम नवाज मोदी सिंघानिया को बोर्ड सदस्य के रूप में वर्षों से उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। एक कंपनी के रूप में, हम उद्योग के उभरते परिदृश्य को आगे बढ़ाते हुए गवर्नेंस के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

End Of Feed