ऑनलाइन गेमिंग पर GST लगने से Nazara और डेल्टा कॉर्प के शेयर टूटे, 23 फीसदी तक गिरावट

Online Gaming Companies Stocks: डिजिटल गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गिरावट आई। सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 14 फीसदी से अधिक टूट गया था। करीब 2 बजे नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 30 रु या 4.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 676.5 रु पर है।

नजारा और डेल्टा कॉर्प के शेयर टूटे

मुख्य बातें
  • ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर लगा जीएसटी
  • गेमिंग और कैसीनो कंपनियों के शेयर टूटे
  • डेल्टा कॉर्प का बुरा हाल

Online Gaming Companies Stocks: मंगलवार को हुई जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), घुड़दौड़ और कैसीनो की फुल फेस वैल्यू पर 28 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान किया गया। 28 फीसदी जीएसटी लगाने की मंजूरी दिए जाने के बाद, गोवा स्थित कैसीनो ऑपरेटर डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयर बुधवार को बीएसई (BSE) पर 28 फीसदी तक गिरकर 178.20 रुपये पर आ गए, जो इसके 52-सप्ताह का निचला स्तर भी है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर भी टूटा

संबंधित खबरें
End Of Feed