NBCC Share Price Strategy: 1 साल में 300 फीसदी रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक! अब आगे बेचें या करें होल्ड?

NBCC Share Price Strategy: यह एक ऐसा शेयर है जिसमें वे Profit Booking की भी सलाह देंगे। NBCC Share Price की ताजा स्थिति की बात करें तो इसमें फिलहाल गिरावट देखी जा रही है।

NBCC Share Price Strategy: 1 साल में 300 फीसदी रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक! अब आगे बेचें या करें होल्ड?

NBCC Share Price Strategy: यदि आप Stock Market में निवेश करते हैं और NBCC शेयर में पैसे लगाएं हैं या लगाने की सोच रहे हैं तो ET Now Swadesh अपने खास शो में एक्सपर्ट से खास चर्चा की है। ET Now Swadesh ने अपने एक खास शो में NBCC Share को लेकर एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश को लेकर अपनी रणनीति बताई है।

NBCC Share Price Strategy: गिरावट में निवेश करें राय

ET Now Swadesh के इस शो में बताया गया कि NBCC Share ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। यह रिटर्न करीब 300 फीसदी के करीब है। यह शेयर पिछले दिनों में है। तो अब इस शेयर में आगे क्या करना चाहिए? इसी सवाल पर एक्सपर्ट और Vridhi Investment के विवेक करवा (Vivek Karwa) ने अपना जवाब दिया है। NBCC Share Price को लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि यह अभी एक ऐसा शेयर है जिसमें वे Profit Booking की भी सलाह देंगे। एक्सपर्ट विवेक ने कहा,"एक साल पहले मार्च में ये करीबन 35-37 रेंज में था। अब एक साल में ये 135-136 का हो गया है। काफी रनअप आ चुका है।"

null

उन्होंने आगे कहा,"हो सकता है बजट में सरकार खर्चा बढ़ाए लेकिन अगले साल - दो साल तक का जो Positive Impact आना है, मुझे लगता है कि पहले से ही प्राइस में फैक्टर इन है। On dips का इसको देख(खरीद) सकते हैं। फिलहाल तो मुझे लगता है कि जैसे-जैसे यह ऊपर जाता है आपको Profit Book करना चाहिए। मुझे काफी महंगा लग रहा है।"

NBCC Share Price का ताजा मार्केट अपडेट

NBCC Share Price की ताजा स्थिति की बात करें तो इसमें फिलहाल गिरावट देखी जा रही है। यह शेयर अभी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में 134.70 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज इसमें 0.55 अंकों की सुस्ती दर्ज की गई है।

कंपनी की बात करें तो,एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, जिसे पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था, एक कंपनी है जो भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited