होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

NCC Share Price: BSNL से दो ऑर्डर मिलने की खबर से 4.6% उछला NCC का शेयर, 1 महीने में हुआ 20% मजबूत

NCC Share Price Today: आज बुधवार को एनसीसी के शेयर में मजबूती दिख रही है। BSE पर एनसीसी का शेयर 204.73 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 216.60 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 9.43 रु या 4.61 फीसदी की मजबूती के साथ 214.16 रु पर है। इस रेट के आधार पर देखें तो बीते एक महीने में एनसीसी के शेयर में करीब 20 फीसदी की मजबूती आई है।

NCC Share PriceNCC Share PriceNCC Share Price

4.6 उछला NCC का शेयर

मुख्य बातें
  • NCC को मिले ऑर्डर
  • बीएसएनएल से मिले 2 ऑर्डर
  • शेयर में आई तेजी

NCC Share Price Today: आज बुधवार को एनसीसी के शेयर में मजबूती दिख रही है। BSE पर एनसीसी का शेयर 204.73 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 216.60 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 9.43 रु या 4.61 फीसदी की मजबूती के साथ 214.16 रु पर है। इस रेट के आधार पर देखें तो बीते एक महीने में एनसीसी के शेयर में करीब 20 फीसदी की मजबूती आई है। एनसीसी लिमिटेड का शेयर आज चर्चा में हैं और इसमें तेजी भी आई है क्योंकि कंपनी को सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL से दो ऑर्डर मिले हैं।

ये भी पढ़ें -

10,804 करोड़ रु के हैं ऑर्डर

NCC को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से भारतनेट के मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, स्थापना, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए कुल 10,804.56 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) के दो एडवांस वर्क ऑर्डर मिले हैं।

End Of Feed