NCC Share Price: BSNL से दो ऑर्डर मिलने की खबर से 4.6% उछला NCC का शेयर, 1 महीने में हुआ 20% मजबूत
NCC Share Price Today: आज बुधवार को एनसीसी के शेयर में मजबूती दिख रही है। BSE पर एनसीसी का शेयर 204.73 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 216.60 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 9.43 रु या 4.61 फीसदी की मजबूती के साथ 214.16 रु पर है। इस रेट के आधार पर देखें तो बीते एक महीने में एनसीसी के शेयर में करीब 20 फीसदी की मजबूती आई है।



4.6 उछला NCC का शेयर
- NCC को मिले ऑर्डर
- बीएसएनएल से मिले 2 ऑर्डर
- शेयर में आई तेजी
NCC Share Price Today: आज बुधवार को एनसीसी के शेयर में मजबूती दिख रही है। BSE पर एनसीसी का शेयर 204.73 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 216.60 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 9.43 रु या 4.61 फीसदी की मजबूती के साथ 214.16 रु पर है। इस रेट के आधार पर देखें तो बीते एक महीने में एनसीसी के शेयर में करीब 20 फीसदी की मजबूती आई है। एनसीसी लिमिटेड का शेयर आज चर्चा में हैं और इसमें तेजी भी आई है क्योंकि कंपनी को सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL से दो ऑर्डर मिले हैं।
ये भी पढ़ें -
10,804 करोड़ रु के हैं ऑर्डर
NCC को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से भारतनेट के मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, स्थापना, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए कुल 10,804.56 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) के दो एडवांस वर्क ऑर्डर मिले हैं।
ये दो ऑर्डर उत्तराखंड टेलीकॉम सर्किल (पैकेज संख्या-05 के अंतर्गत) और मध्य प्रदेश, डीएनएच और डीडी टेलीकॉम सर्किल के अंतर्गत आते हैं।
क्या करती है NCC
एनसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निर्माण/परियोजना गतिविधियों में लगी हुई है। कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में लगी हुई है, मुख्य रूप से औद्योगिक और वाणिज्यिक भवनों, आवास परियोजनाओं, सड़कों, पुलों और फ्लाईओवरों, जल आपूर्ति और पर्यावरण परियोजनाओं, खनन, बिजली पारेषण लाइनों, सिंचाई और हाइड्रोथर्मल बिजली परियोजनाओं, रियल एस्टेट विकास के निर्माण में लगी हुई है।
NCC की शुरुआत साल 1978 में हुई थी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Infosys Q4 Result 2025: इन्फोसिस का मार्च तिमाही मुनाफा 11.7% घटा, पूरे साल की आमदनी में 6% बढ़ी, 22 रु का देगी डिविडेंड
Stock Market Today: सेंसेक्स 1500 अंकों की छलांग के साथ हरे निशान पर बंद, निफ्टी 23850 के करीब, ये शेयर चमके
Gold-Silver Price Today 17 April 2025: सोने की कीमत में फिर बदलाव, चांदी में गिरावट, जानें अपने शहर का रेट
Why BluSmart service stopped : क्यों रुकी BluSmart की सर्विस, रिफंड की होड़ के बीच जानें Wallet से कैसे मिलेगा पैसा
Angel One Share: एंजेल वन के शेयर 6 फीसदी गिरे, Q4 में ऐसा क्या हुआ जो निवेशक डर गए?
भीलवाड़ा में चलता कंटेनर बना आग का गोला, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Mivi SuperPods Concerto : दमदार साउंड और ANC वाले ईयरबड्स, क्या 3999 रुपये में हैं पैसा वसूल?
'न्यायपालिका राष्ट्रपति को नहीं दे सकती आदेश'; धनखड़ बोले- SC लोकतांत्रिक ताकतों पर नहीं दाग सकता मिसाइल
Infosys Q4 Result 2025: इन्फोसिस का मार्च तिमाही मुनाफा 11.7% घटा, पूरे साल की आमदनी में 6% बढ़ी, 22 रु का देगी डिविडेंड
MI vs SRH Match Toss Update: जानिए किसने जीता टॉस और किया क्या फैसला, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited