Go First की दिवालिया प्रोसेस पर NCLAT की मुहर, लीज कंपनियों को ऐसे लगा झटका

एनसीएलएटी ने गो फर्स्ट की दिवालिया प्रोसेस के मामले में एनसीएलटी को फैसला को बरकरार रखा। इस फैसले को उन कंपनियों के लिए झटका माना जा रहा है, जिन्होंने गो फर्स्ट को लीज पर एयरक्राफ्ट दिए हैं और वे अपने एयरक्राफ्ट को फिर से वापस पाना चाहती थीं।

Go First Insolvency

गो फर्स्ट दिवालिया प्रोसेस

मुख्य बातें
  • एनसीएलएटी ने गो फर्स्ट की दिवालिया प्रोसेस पर लगाई मुहर
  • एनसीएलटी के फैसले को रखा बरकरार
  • इंसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस के साथ प्रोसीड करने को मंजूरी

Go First Insolvency : नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (National Company Law Appellate Tribunal) या एनसीएलएटी (NCLAT) ने सोमवार को फाइनेंशियल संकट से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी (Insolvency) की कार्यवाही को हरी झंडी दिखा दी है। एनसीएलएटी ने गो फर्स्ट की दिवालिया प्रोसेस के मामले में एनसीएलटी (NCLT) को फैसला को बरकरार रखा। इस फैसले को उन कंपनियों के लिए झटका माना जा रहा है, जिन्होंने गो फर्स्ट को लीज पर एयरक्राफ्ट दिए हैं और वे अपने एयरक्राफ्ट को फिर से वापस पाना चाहती थीं।

ये भी पढ़ें - 2000 के नोट जमा कराने पर फॉर्म भरने को लेकर RBI का नया फरमान, जानिए आपको क्या करना होगा

इन कंपनियों ने दिए हैं प्लान

गो फर्स्ट को लीज पर विमान देने वाली कंपनियों में एसएमबीसी एविएशन कैपिटल (SMBC Aviation Capital) और सीडीबी एविशन (CDB Aviation) की जीवाई एविएशन लीजिंग (GY Aviation Leasing) शामिल हैं।

एनसीएलटी के 10 मई के आदेश को बरकरार रखते हुए, एनसीएलएटी ने लीज पर एयरक्राइफ्ट देने वाली कंपनियों की याचिका को रद्द कर दिया और उन्हें एनसीएलटी के पास याचिका दायर करने को कहा है। बता दें कि आईआरपी (Interim Resolution Professional) को इंसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस के साथ प्रोसीड करने की अनुमति है।

क्यों हुई हालत खराब

गो फर्स्ट एक लो-कॉस्ट कैरियर है, जिसका नाम कुछ समय पहले ही गो फर्स्ट किया गया है। इस साल एयरलाइन के सामने फाइनेंशियल संकट आ गया। इसके पीछे कंपनी ने "फॉल्टी" प्रैट एंड व्हिटनी इंजन को दोष दिया, जिसके चलते कंपनी को 54 एयरबस ए320नियोस (Airbus A320neos) में से लगभग आधे जहाज जमीन पर खड़े करने पड़े।

नहीं ले रही बुकिंग

एयरलाइन, जिसकी मार्च में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े विमानन बाजार यानी भारत में 7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी, ने वर्तमान में सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है और नई बुकिंग भी नहीं ले रही है।

जानिए बाकी अहम डिटेल

बैंकरप्सी प्रोटेक्शन देने में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने गो फर्स्ट की एसेट्स और लीज पर मोराटोरियम का आदेश दिया और तत्काल प्रभाव से मैनेजमेंट संभालने के लिए अल्वारेज़ एंड मार्शल (Alvarez & Marsal) के अभिलाष लाल (Abhilash Lal) को अंतरिम समाधान पेशेवर (Interim Resolution Professional) के रूप में नियुक्त किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited