होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Siemens Share Price: NCLT ने दी सीमेंस को एनर्जी बिजनेस डीमर्ज करने की मंजूरी, शेयर में 6% से ज्यादा की उछाल

Siemens India Share Price: राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) द्वारा सीमेंट और सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड के डीमर्जर को मंजूरी दिए जाने के बाद बुधवार, 26 मार्च को सीमेंस के शेयर में लगभग 6% से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

Siemens India Share PriceSiemens India Share PriceSiemens India Share Price

6 फीसदी से ज्यादा उछला सीमेंस

मुख्य बातें
  • सीमेंस के शेयर में उछाल
  • 6 फीसदी से ज्यादा हुई बढ़त
  • एनर्जी बिजनेस डीमर्ज करने की मंजूरी मिली

Siemens India Share Price: राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) द्वारा सीमेंट और सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड के डीमर्जर को मंजूरी दिए जाने के बाद बुधवार, 26 मार्च को सीमेंस के शेयर में लगभग 6% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इस डीमर्जर के लिए इक्विटी अलॉटमेंट रेशियो 1:1 निर्धारित किया गया है, जिसका मतलब है कि सीमेंस के शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले सीमेंस एनर्जी इंडिया का एक इक्विटी शेयर प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें -

Siemens Share Price

सीमेंस का शेयर 5119.15 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले आज सुबह BSE पर 5,235.10 रु पर खुला और करीब पौने 12 बजे ये 335.90 रु या 6.56 फीसदी की मजबूती के साथ 5455.05 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 5,497.80 रु तक ऊपर गया है।

End Of Feed