SpiceJet: NCLT दो अगस्त को करेगा स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला याचिका पर सुनवाई, जानें क्या है मामला

SpiceJet NCLT: ​बुधवार को जब खामियां दूर कर ली गईं तो दिवाला न्यायाधिकरण ने एयरलाइन को नोटिस जारी कर दिया। ईएलएफ ने स्पाइसजेट को आठ इंजन पट्टे पर दिए हैं। ब्याज और किराये के साथ ईएलएफ ने करीब 1.6 करोड़ डॉलर का बकाया मांगा है।

स्पाइसजेट फ्लाइट

SpiceJet NCLT: राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को विमान इंजन पट्टे पर देने वाली इंजन लीज फाइनेंस बी वी की ओर से दायर दिवाला याचिका पर नोटिस जारी किया है। एनसीएलटी की एक सदस्यीय पीठ ने स्पाइसजेट से इंजन लीज फाइनेंस (ईएलएफ) की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है और मामले की सुनवाई दो अगस्त को तय की है।

स्पाइसजेट ने जताई आपत्ति

कार्यवाही के दौरान, स्पाइसजेट ने याचिका की स्वीकार्यता पर आपत्ति जताई। ईएलएफ ने याचिका में 1.2 करोड़ डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) से अधिक के भुगतान में चूक का दावा किया है। ईएलएफ ने स्पाइसजेट को आठ इंजन पट्टे पर दिए हैं। ब्याज और किराये के साथ ईएलएफ ने करीब 1.6 करोड़ डॉलर का बकाया मांगा है। इससे पहले, यह मामला 29 मई को एनसीएलटी की दिल्ली स्थित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था।

NCLT ने जारी किया नोटिस

स्पाइसजेट ने तब तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए ईएलएफ की याचिका पर आपत्ति जताई थी और न्यायाधिकरण ने इंजन पट्टादाता को त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया था।

End Of Feed