NDR Auto Bonus Shares: 5 फीसदी उछला एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स, बोनस शेयर देने जा रही कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट

NDR Auto Components Bonus Share Issue: एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड का शेयर आज मंगलवार को बीएसई पर 5% से अधिक मजबूत हुआ। दरअसल ये स्मॉल कैप कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है।

एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स बोनस शेयर इश्यू

मुख्य बातें
  • बोनस शेयर देगी एनडीआर ऑटो
  • 1:1 के रेशियो में देगी बोनस शेयर
  • 5 फीसदी चढ़ा शेयर
NDR Auto Components Bonus Share Issue: एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड का शेयर आज मंगलवार को बीएसई पर 5% से अधिक मजबूत हुआ। दरअसल ये स्मॉल कैप कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट को 25 अक्टूबर, 2024 से बदल कर 25 सितंबर, 2024 कर दिया गया है। एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स के शेयरों ने पिछले 3 महीनों में ही 131% का रिटर्न दिया और 2024 में अब तक इसने126% की बढ़त हासिल की। आज कंपनी का शेयर क्लोजिंग पर 5.05 फीसदी की मजबूती के साथ 1880 रु पर ट्रेड करता दिखा।
ये भी पढ़ें -

क्या होते हैं बोनस शेयर

बोनस शेयर किसी कंपनी की तरफ से मौजूदा शेयरधारकों को किसी तय रेशियो में बिना किसी चार्ज के फ्री में दिए जाते हैं। बोनस शेयर रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी में निवेश को ज़्यादा आकर्षक बनाते हैं। इससे लिक्विडिटी बढ़ाकर शेयरों की कीमत कम की जाती है।
End Of Feed