Nepal Ban MDH, EVEREST Spices:अब नेपाल ने MDH, EVEREST के मसालों पर लगाया बैन,आयात और बिक्री पर लगी रोक

Nepal Bans MDH,EVEREST Masala: नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड के लिए दो भारतीय ब्रांडों के मसालों का परीक्षण शुरू कर दिया है। और एमडीएच के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एमडीएच, एवरेस्ट नेपाल में हुआ बैन

Nepal Bans MDH,EVEREST Spices: सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब नेपाल ने MDH और EVEREST के मसालों पर कार्रवाई की है। नेपाल ने MDH और EVEREST के मसालों में हानिकारक रसायनों के मिलाने के आरोप सामने आने के बाद एवरेस्ट और एमडीएच की मसालों की खपत और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड के लिए दो भारतीय ब्रांडों के मसालों का परीक्षण शुरू कर दिया है।
नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने कहा कि एवरेस्ट और एमडीएच ब्रांड के मसालों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हमने बाजार में उनकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई मसालों में हानिकारक रसायनों के सैंपल पाए जाने की खबरों के आने के बाद की गई है। उन्होंंने बताया कि महाराजन ने आगे कहा कि इन दो विशेष ब्रांडों के मसालों में रसायनों का परीक्षण चल रहा है। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

नेपाल को MDH,EVEREST पर किस बात का शक

असल में सिंगापुर-हांगकांग की तरह नेपाल की अथॉरिटी को भी दोनों कंपनियों के मसालों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा तय मानकों से ज्यादा पाए जाने की आशंका है। एथिलीन ऑक्साइड एक रसायन है जो मनुष्यों में कैंसर का कारण बनता है। भोजन को स्टरलाइज करने के लिए इसका उपयोग न्यूजीलैंड और अन्य देशों में चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया गया है। अब इसी वजह से नेपाला की अथॉरिटी भी इन मसालों का परीक्षण कर रहे हैं। और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही एमडीएच और एवरेस्ट को राहत मिल सकती है।
End Of Feed