Nestle India Stock Price: नेस्ले ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 4.6 फीसदी मजबूत हुआ शेयर
Nestle India Stock Split: 19 अक्टूबर को कंपनी के बोर्ड ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इसका मतलब यह है कि निवेशकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर को 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा।
नेस्ले इंडिया स्टॉक स्प्लिट
मुख्य बातें
- नेस्ले करेगी शेयरों के टुकड़े
- शेयर के प्राइस पर पड़ा पॉजिटिव असर
- 4.6 फीसदी आई शेयर में तेजी
Nestle India Stock Split: एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में मंगलवार 19 दिसंबर को 4.6% की मजबूती आई। सोमवार को कंपनी ने अपने शेयरों के टुकड़े (Stock Split) करने के लिए रिकॉर्ड तिथि का ऐलान किया। इस ऐलान का आज इसके शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ा। नेस्ले ने 5 जनवरी को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। इससे पहले 19 अक्टूबर को कंपनी के बोर्ड ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इसका मतलब यह है कि निवेशकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर को 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा।संबंधित खबरें
दो दशकों में पहली बार शेयरों के टुकड़े कर रही नेस्ले
यह पहली बार है जब कंपनी ने कम से कम दो दशकों में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। नेस्ले इंडिया, नेस्ले एस.ए. की भारतीय यूनिट है और ब्रांडेड दूध प्रोडक्ट और अन्य फूड प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह मैगी नूडल्स, सूप और सॉस बनाने के लिए भी जानी जाती है।संबंधित खबरें
कितने पर पहुंचा शेयर
बीएसई पर कंपनी का शेयर 24356.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 24560 रु पर खुला और कारोबार 25,699 रु के ऑल-टाइम हाई तक गया। अंत में कंपनी का शेयर 1133.80 रु या 4.66 फीसदी की तेजी के साथ 25,490 रु पर बंद हुआ।संबंधित खबरें
स्टॉक स्प्लिट से फायदा या नुकसान
जब किसी कंपनी के शेयर का रेट बहुत अधिक बढ़ जाता है तो अकसर कंपनियां उनके रेट कम करने के लिए स्टॉक स्प्लिट करती हैं। इससे निवेशकों को कोई फायदा या नुकसान नहीं होता। क्योंकि जिस अनुपात में शेयरों के टुकड़े होते हैं, उसी अनुपात में शेयर की मार्केट वैल्यू बंट जाती है।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited