Nestle Baby Food: जांच के दायरे में नेस्ले का बेबी फूड और सेरेलैक प्रोडक्ट, ज्यादा चीनी मिलाने के मामले में FSSAI को नोटिस

Nestle Baby Food Products: स्विस एनजीओ, पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (आईबीएफएएन) के मुताबिक नेस्ले ने यूरोप के बाजारों की तुलना में भारत, अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी देशों सहित कम विकसित दक्षिण एशियाई देशों में अधिक शुगर कंटेंट वाले शिशु उत्पाद बेचे।

नेस्ले बेबी फूड प्रोडक्ट

मुख्य बातें
  • जांच के दायरे में नेस्ले
  • बेबी फूड और सेरेलैक प्रोडक्ट की होगी जांच
  • ज्यादा चीनी मिलाने का है मामला

Nestle Baby Food Products: कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर सीसीपीए ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (FSSAI) से स्विस एनजीओ, पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क के उस दावे की जांच करने को कहा है, जिसमें कहा गया है कि नेस्ले भारत जैसे कम विकसित देशों में अधिक चीनी वाले शिशु उत्पाद (Nestle Baby Milk और Cerelac) बेच रही है। उपभोक्ता मामलों की सचिव और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) की प्रमुख निधि खरे ने के मुताबिक ''हमने नेस्ले के शिशु उत्पाद पर रिपोर्ट का संज्ञान लेने के लिए एफएसएसएआई को लेटर लिखा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने भी इस रिपोर्ट पर रेस्पॉन्स दिया है और एफएसएसएआई को नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें -

इन देशों में नेस्ले कर रही खेल

स्विस एनजीओ, पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (आईबीएफएएन) के मुताबिक नेस्ले ने यूरोप के बाजारों की तुलना में भारत, अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी देशों सहित कम विकसित दक्षिण एशियाई देशों में अधिक शुगर कंटेंट वाले शिशु उत्पाद बेचे।

End Of Feed