Nestle Stock: इनकम और प्रॉफिट में बढ़त के बावजूद फिसला Nestle का शेयर, 2.5% की आई गिरावट

Nestle India Share: नेस्ले ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी की इनकम और प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है। मगर इसके बावजूद कंपनी के शेयर में कमजोरी दिख रही है।

नेस्ले इंडिया के शेयर में गिरावट

मुख्य बातें
  • नेस्ले ने जारी किए तिमाही नतीजे
  • इनकम और प्रॉफिट में बढ़ोतरी
  • मगर कंपनी के शेयर में कमजोरी

Nestle India Share: डेली यूज की घरेलू वस्तुओं की कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 6.9 प्रतिशत बढ़कर 746.60 करोड़ रुपये हो गया। नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी का पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 698.34 करोड़ रुपये रहा था। इस साल अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया की उत्पादों की बिक्री से इनकम 3.75 प्रतिशत बढ़कर 4,792.97 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,619.50 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून तिमाही में कुल खर्च 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,844.01 करोड़ रुपये हो गया। खास बात यह है कि प्रॉफिट और इनकम में गिरावट के बावजूद गुरुवार को नेस्ले के शेयर में कमजोरी दिख रही है।

ये भी पढ़ें -

2.5 फीसदी टूटा शेयर

BSE पर करीब सवा 2 बजे नेस्ले इंडिया का शेयर 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 2,479.25 रु पर है। ये 2543.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,543.80 रु पर खुला था। बीते 52 हफ्तों का सबसे टॉप लेवल 2,770.74 रु रहा है।

End Of Feed