Netweb Technologies का IPO हुआ ओपन, निवेश करने पर भारी फायदे की उम्मीद, चेक करें GMP

Netweb Technologies IPO GMP Today: नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 19 जुलाई तक खुलेगा। इश्यू खुलने से पहले, नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने 14 जुलाई को अलग-अलग एंकर निवेशकों से 189 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। 24 जुलाई को शेयर एलॉट किए जा सकते हैं।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • खुल गया नेटवेब टेक का आईपीओ
  • नेटवेब टेक का GMP काफी ऊपर
  • 19 जुलाई तक निवेश का मौका

Netweb Technologies IPO GMP Today: नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 17 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस पब्लिक इश्यू में 206 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ-साथ प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा की जाने वाली शेयरों की बिक्री शामिल है। प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर कुल 425 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इसके आईपीओ से निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकती है। आगे जानिए कैसे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसे है कमाई की उम्मीद

दरअसल टेक कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया है। वहीं नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सोमवार को 76 फीसदी बढ़ा है, जो कि IPO प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर 380 रुपये का प्रीमियम है। इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर 880 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। इससे निवेशकों को तगड़ा फायदा हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed