Netweb Technologies Shares Listing: नेटवेब ने करा दी मौज, एक झटके में दिया 89 फीसदी रिटर्न

Netweb Technologies Shares Listing: करीब 1 बजे बीएसई पर नेटवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 434.90 रु या 86.98 फीसदी की मजबूती के साथ 934.90 रु पर है। इस स्तर पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 5,241.51 करोड़ रु है।

Netweb Technologies Shares Listing

नेटवेब ने दिया 89 फीसदी रिटर्न

मुख्य बातें
  • नेटवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर हुआ लिस्ट
  • 89 फीसदी प्रीमियम पर की शुरुआत
  • निवेशकों को हो गई मौज
Netweb Technologies Shares Listing: नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) का शेयर गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट हुआ। नेटवेब के शेयर की लिस्टिंग काफी धमाकेदार रही। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर अपने आईपीओ (IPO) प्राइस के मुकाबले 89.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लिस्ट हुआ। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 475-500 रु था। ये प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर यानी 500 रु के मुकाबले बीएसई पर 942.5 रु लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई (NSE) पर शेयर ने 89.4 फीसदी की मजबूती के साथ 947 रु पर शुरुआत की।

कितनी है मार्केट कैपिटल

करीब 1 बजे बीएसई पर नेटवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 434.90 रु या 86.98 फीसदी की मजबूती के साथ 934.90 रु पर है। इस स्तर पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 5,241.51 करोड़ रु है।

निवेशक की मौज

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर की शानदार लिस्टिंग से उन लोगों की मौज हो गई, जिन्हें आईपीओ में अप्लाई करने के बाद शेयर मिले। उन्हें पहले ही दिन 89 फीसदी तक रिटर्न मिल गया।
इसका आईपीओ 90.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 228.91 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को 81.81 गुना और रिटेल कैटेगरी को 19.15 गुना सब्सक्राइब किया गया।

कितना था आईपीओ का साइज

आईपीओ में 206 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों के साथ ही 85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फोर सेल के जरिए की गई। आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 189 करोड़ रुपये जुटाए थे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited