New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट

New Age Stocks: इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली वाली पीबी फिनटेक के शेयर में 1 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच 18.71 प्रतिशत की गिरावट हुई है और शेयर 1724 रुपये पर बना हुआ है। इक्विसगो के शेयर की कीमत इस महीने में अब तक 20.63 प्रतिशत की गिरकर 142 रुपये हो गई है।

New Age Stocks

गिर गए न्यू-एज शेयर

मुख्य बातें
  • गिर गए न्यू-एज शेयर
  • 2025 में खराब रही शुरुआत
  • शेयर बाजार भी फिसला

New Age Stocks: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है। इसमें न्यू-एज स्टॉक्स में भी काफी बिकवाली देखने को मिल रही है। इस लिस्ट में फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयर शामिल हैं। फर्स्टक्राई का शेयर इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक (17 जनवरी) 24.82 प्रतिशत गिर गया है। फिलहाल शेयर 489 रुपये पर है। इसके बाद मोबिक्विक का नाम है। जनवरी की शुरुआत से 17 जनवरी तक शेयर की कीमत 23.07 प्रतिशत कम होकर 456 रुपये हो गई। फिनटेक कंपनी मोबिक्विक की लिस्टिंग दिसंबर 2024 में हुई थी। लिस्टिंग के बाद शेयर में बड़ी तेजी देखी गई और इसने 698.30 रुपये प्रति शेयर का हाई बनाया था।

ये भी पढ़ें -

Wipro Q3 Results: विप्रो को हुआ 24% ग्रोथ के साथ 3,354 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, किया 6 रु के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

पीबी फिनटेक के शेयर में 18.7% गिरावट

इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली वाली पीबी फिनटेक के शेयर में 1 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच 18.71 प्रतिशत की गिरावट हुई है और शेयर 1724 रुपये पर बना हुआ है। इक्विसगो के शेयर की कीमत इस महीने में अब तक 20.63 प्रतिशत की गिरकर 142 रुपये हो गई है।

इसके अलावा न्यू-एज इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर में जनवरी के शुरुआत से अब तक 11.76 प्रतिशत की गिरावट हुई है और शेयर की कीमत 288 रुपये हो गई है।

जोमैटो और स्विगी का हाल बुरा

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो और स्विगी के शेयर जनवरी की शुरुआत से अब तक क्रमश: 10.38 प्रतिशत और 12.75 प्रतिशत गिरकर 247 रुपये और 473 रुपये पर आ गए हैं।

दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में भी जनवरी की शुरुआत से अब तक 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है और फिलहाल यह 897 रुपये पर है।

शेयर बाजार में भी गिरावट

जनवरी की शुरुआत से लेकर बाजार में भी गिरावट देखी गई है। इस दौरान सेंसेक्स में 2.42 प्रतिशत और निफ्टी में 2.30 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

जानकारों के मुताबिक, गिरावट की वजह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की धमकियों के कारण वैश्विक अस्थिरता, भारतीय शेयर बाजार का अधिक वैल्यूएशन, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहने का अनुमान है। (इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited