होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट

New Age Stocks: इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली वाली पीबी फिनटेक के शेयर में 1 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच 18.71 प्रतिशत की गिरावट हुई है और शेयर 1724 रुपये पर बना हुआ है। इक्विसगो के शेयर की कीमत इस महीने में अब तक 20.63 प्रतिशत की गिरकर 142 रुपये हो गई है।

New Age StocksNew Age StocksNew Age Stocks

गिर गए न्यू-एज शेयर

मुख्य बातें
  • गिर गए न्यू-एज शेयर
  • 2025 में खराब रही शुरुआत
  • शेयर बाजार भी फिसला

New Age Stocks: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है। इसमें न्यू-एज स्टॉक्स में भी काफी बिकवाली देखने को मिल रही है। इस लिस्ट में फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयर शामिल हैं। फर्स्टक्राई का शेयर इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक (17 जनवरी) 24.82 प्रतिशत गिर गया है। फिलहाल शेयर 489 रुपये पर है। इसके बाद मोबिक्विक का नाम है। जनवरी की शुरुआत से 17 जनवरी तक शेयर की कीमत 23.07 प्रतिशत कम होकर 456 रुपये हो गई। फिनटेक कंपनी मोबिक्विक की लिस्टिंग दिसंबर 2024 में हुई थी। लिस्टिंग के बाद शेयर में बड़ी तेजी देखी गई और इसने 698.30 रुपये प्रति शेयर का हाई बनाया था।

ये भी पढ़ें -

पीबी फिनटेक के शेयर में 18.7% गिरावट

इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली वाली पीबी फिनटेक के शेयर में 1 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच 18.71 प्रतिशत की गिरावट हुई है और शेयर 1724 रुपये पर बना हुआ है। इक्विसगो के शेयर की कीमत इस महीने में अब तक 20.63 प्रतिशत की गिरकर 142 रुपये हो गई है।

End Of Feed