New Business Idea: एलोवेरा जेल स्किन के साथ-साथ जेब के लिए भी फायदेमंद, सालाना 12 लाख से ज्यादा होगी कमाई

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: एलोवेरा जेल का उपयोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, आयुर्वेदिक दवाओं, दर्द की दवाओं और कई तरह की क्रीम में होता है। KVIC ने एलोवेरा जेल पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक आप 24.83 लाख रुपये में ये एलोवेरा जेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

aloe vera gel business

एलोवेरा का बिजनेस शुरू करें

मुख्य बातें
  • एलोवेरा का बिजनेस करें शुरू
  • सालाना 12 लाख कमा सकते हैं
  • 25 फीसदी होगा प्रॉफिट

New Business Ideas with Low Investment: अकसर लोग नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। मगर रिस्क के डर से वे ऐसा नहीं कर पाते। आप सोचेंगे कि रिस्क कैसा? दरअसल बिजनेस में असफलता का डर अकसर लोगों को आगे बढ़ने से रोक देता है। मगर यदि आप ऐसा कोई काम शुरू करें, जिससे तैयार होने वाले प्रोडक्ट की मांग बहुत अधिक है तो आपके असफल होने की संभावना कम रहेगी और रिस्क भी कम होगा। एक ऐसी ही चीज है एलोवेरा (Aloe Vera), जिसके जेल की डिमांड कई चीजों में होती है। इस बिजनेस में कम रिस्क और तगड़ी कमाई होगी।

ये भी पढ़ें - New Business Ideas: डीजल के पौधे का बिजनेस बना देगा मालामाल, कम मेहनत से होगी कमाई

आता है कई काम

एलोवेरा जेल का उपयोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, आयुर्वेदिक दवाओं, दर्द की दवाओं और कई तरह की क्रीम में होता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने एलोवेरा जेल पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक आप 24.83 लाख रुपये में ये एलोवेरा जेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एलोवेरा जेल के बिजनेस पर केवीआईसी की रिपोर्ट आप इस लिंक पर पर पढ़ सकते हैं।

मिल जाएगा लोन

2.48 लाख रुपये अपने पास से लगाएं, 19.35 लाख रुपये का टर्म लोन लें और वर्किंग कैपिटल के लिए 3 लाख रुपये फाइनेंस कराए जा जा सकते हैं। इसके लिए आपको मुद्रा लोन स्कीम (MUDRA Scheme) की मदद मिल जाएगी।

आपके पास GST रजिस्ट्रेशन, कारोबार का आधार रजिस्ट्रेशन, प्रोडक्ट से जुड़ा ब्रांड नाम और ट्रेडमार्क भी हो तो बेहतर है।

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगानी होगी

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 1000 से 1200 वर्ग फीट जगह के अलावा आपके पास कुछ सामान होना जरूरी, जो आप ऊपर बताई गई निवेश राशि में से लाना होगा।

  • एलोवेरा वॉशिंग यूनिट
  • अल्ट्रासाउंड स्टरलाइज़र
  • एलोवेरा पत्ती का गूदा निकालने की मशीन
  • जूसर
  • मिक्सिंग टैंक
  • होमोजेनिजर
  • फिल्टर
  • पेस्ट फिलिंग मशीन

कितनी होगी सालाना कमाई

इस काम में आप हर महीने 1 लाख रु से अधिक यानी सालाना 12 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं। इसमें करीब 25 फीसदी मुनाफा रह सकता है। यानी सालाना 4 लाख रु से अधिक। धीरे-धीरे ये प्रॉफिट बढ़ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited