New Business Ideas : LPG गैस डीलरशिप लेने का मौका, सरकारी कंपनियों के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: आप सरकारी और प्राइवेट कंपनियों से एलपीजी गैस की डीलरशिप ले सकते हैं। सरकारी कंपनियों में इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस शामिल हैं।

कई कंपनियां देती हैं एलपीजी गैस की डीलरशिप

मुख्य बातें
  • कई सरकारी कंपनियां एलपीजी गैस डीलरशिप देती हैं
  • इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस शामिल हैं
  • गो गैस भी देती है एलपीजी गैस डीलरशिप

New Business Ideas with Low Investment : यदि आप किसी नये काम की तलाश में हैं तो फिर यह खबर आपके काम आएगी। दरअसल हम यहां आपको एक नये बिजनेस आइडिया के बारे में बातएंगे। ये बिजनेस आइडिया है LPG गैस की डीलरशिप का। यदि आप किसी सरकार तेल कंपनी से गैस एजेंसी की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आगे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके आप ऐसा कर सकते हैं।

4 कंपनियां एलपीजी गैस डीलरशिप दे रही हैं। इनमें 3 सरकारी और 1 प्राइवेट कंपनी शामिल हैं। प्राइवेट कंपनी है Go Gas, जबकि सरकारी कंपनियों में Indane (IOCL की सब्सिडरी), Bharat Gas (BPCL की सब्सिडरी) और HP Gas (HPCL की सब्सिडरी) शामिल हैं।

End Of Feed