New Business Ideas: खोलना चाहते हैं अपना जिम, जानें कितना लगाना होगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: गोल्ड्स जिम की वेबसाइट के अनुसार यदि आप रेगुलर जिम खोलना चाहते हैं तो आपको 2.5-4 करोड़ रु का निवेश करना होगा। साथ ही आपके पास 5000-7000 वर्ग फीट जगह भी होनी चाहिए।

कैसे खोलें जिम

मुख्य बातें
  • गोल्ड्स जिम का खोलना का मौका
  • मिल सकती है फ्रेंचाइजी
  • कम से कम चाहिए होंगे 1.5 करोड़

New Business Ideas with Low Investment: पहले की तुलना में लोग अब फिटनेस पर ज्यादा फोकस करते हैं। इसके लिए लोग जिम भी जाते हैं। इसमें एक बिजनेस का अवसर भी है। दरअसल आप भी अपना जिम खोल सकते हैं। एक बेहतर तरीका है कि आप किसी पॉपुलर जिम चेन की फ्रेंचाइज ले लें।

संबंधित खबरें

भारत में जो बड़ी और प्रमुख जिम चेन हैं, उनमें गोल्ड्स जिम (Gold’s Gym) भी शामिल है। गोल्ड्स जिम अपनी फ्रेंचाइजी ऑफर करता है। गोल्ड्स जिम की फ्रेचाइंजी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed