New Business Ideas: कैसे खोलें पेट्रोल पंप, किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत, जानें शुरुआत से कमाई तक का फंडा
New Business Ideas with Low Investment in Hindi: ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12-15 लाख रु और शहरी इलाकों में 20-25 लाख रु तक चाहिए।
कम निवेश वाला नया बिजनेस आइडिया
मुख्य बातें
- आप भी ले सकते हैं पेट्रोल पंप डीलरशिप
- हर लीटर पेट्रोल बिकने पर होगी कमाई
- चाहिए होंगे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स
New Business Ideas with Low Investment: आप अकसर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर जाते होंगे। आपने देखा होगा कि वहां धड़ाधड़ एक के बाद गाड़ियों में पेट्रोल भरा जाता है। इससे पेट्रोल पंप को तगड़ी कमाई होती है। मगर जाहिर है ये कमाई उस पेट्रोल पंप के डीलर की जेब में जाती है। उस कमाई में से कमीशन के तौर पर डीलर को एक हिस्सा मिलता है, जो उसका मुनाफा होता है। आपने कभी सोचा कि आखिर पेट्रोल पंप कैसे खोला जाता है, कौन पेट्रोल पंप खोल सकता है या पेट्रोल पंप खोलने में किन डॉक्यूमेंटस की जरूरत पड़ेगी। अगर नहीं तो आगे जानिए।
कितना पैसा चाहिए
पैसाबाजार.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12-15 लाख रु और शहरी इलाकों में 20-25 लाख रु तक चाहिए। इंडियन ऑयल समेत कई कंपनियां पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) ऑफर करती हैं।
चाहिए होगी जमीन
पेट्रोल पंप के लिए अपनी जमीन होनी चाहिए। अगर जमीन न हो तो लीज पर ली हुई जमीन पर भी पेट्रोल पंप खोला जा सकता है।
कैसे करें संपर्क
इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने से इस लिंक पर पर विजिट करके सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी। इस लिंक पर पर आपको पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए कॉन्टैक्ट डिटेल मिल जाएगी।
इंडियन ऑयल के अलावा अन्य कंपनियों की डीलरशिप
इस लिंक पर पर आपको ऊपर इंडियन ऑयल के अलावा भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के लोगो दिखेंगे, जिन पर क्लिक करके आप उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल हासिल कर सकते हैं।
कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए
- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट जैसा आयु प्रमाण
- जमीन के कागजात या लीज के पेपर
- म्यूनिसिपल कॉरपॉरेशन और बाकी अथॉरिटी से जरूरी मंजूरी के कागजात
- बैंक स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स के डॉक्यूमेंट्स
- पर्यावरण मंजूरी प्रमाणपत्र
कैसे होगी कमाई
पेट्रोल पंप खोलने के बाद प्रति लीटर पेट्रोल की बिक्री पर आपको 2 रु से 5 रु तक की कमीशन मिलेगी। इसी से पेट्रोल पंप खोलने पर मुनाफा होता है। जितना अधिक पेट्रोल बिकेगा, उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited