New Business Ideas: खिचड़ी से कमा लिए 50 करोड़ रु, पति-पत्नी ने लगाया प्यार का तड़का

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: आभा की फैमिली का एक बिजनेस था, मगर उन्होंने उसमें शामिल होने के बजाय 23 साल की उम्र में अपना घर छोड़ने का फैसला किया। मार्केटिंग में एमबीए और 5,000 रुपये के साथ वह मुंबई में एक दोस्त के साथ किराए के घर में रहीं और 22000 रु की सैलरी पर नौकरी शुरू की।

कैसे कामयाब हुआ खिचड़ी एक्सप्रेस

मुख्य बातें
  • खिचड़ी का बिजनेस रहा शानदार
  • पति-पत्नी खूब हो गए पॉपुलर
  • आज हैं 50 करोड़ के मालिक

New Business Ideas with Low Investment: मेहनत और लगन हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक दंपति ने। ये हैं आभा सिंघाल और उनके पति महेंद्र कुमार। आभा का एक ही सपना था कि अपने दम पर कुछ करना है। मगर क्या और कैसे करना है, उसकी जानकारी नहीं थी। आभा उन सामाजिक बंधनों को चुनौती देना चाहती थीं जो एक महिला से तय उम्र तक शादी करने, नौकरी पाने और एक खास उम्र तक 'सेटल' हो जाने की उम्मीद करते हैं।

संबंधित खबरें

इसमें उन्हें उनके पिता और पति दोनों का साथ मिला। आभा के पति ही बिजनेस में उनके पार्टनर हैं। दोनों ने मिलकर खिचड़ी बिजनेस वेंचर 'खिचड़ी एक्सप्रेस' (Khichdi Express) की शुरुआत की, जो अब 50 करोड़ रु का ब्रांड बन गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed