New Business Ideas: लाइटिंग का बिजनेस है शानदार, 1 लाख लगाकर हो जाएगा शुरू, फेस्टिव सीजन में जमकर होगी कमाई

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: कुछ कारोबार आप सीमित निवेश में शुरू कर सकते हैं। ऐसे कारोबारों में से एक है लाइटिंग और डेकोरेशन का बिजनेस, जो फेस्टिव सीजन के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।

कम निवेश वाला नया बिजनेस आइडिया

मुख्य बातें
  • लाइटिंग एंड डेकोरेशन का बिजनेस करें शुरू
  • 1 लाख रु में कर सकते हैं शुरू
  • अच्छा खासा हो सकता है प्रॉफिट

New Business Ideas with Low Investment: अकसर लोग नौकरी करते-करते थक जाते हैं या ऊब जाते हैं। फिर वे बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं। मगर बिजनेस शुरू करना इतना आसान नहीं है। इसके लिए दो अहम चीजें चाहिए। इनमें पैसा और अच्छे से अच्छा आइडिया शामिल है। कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिनके लिए बहुत अधिक पैसा चाहिए। मगर कुछ कारोबार आप सीमित निवेश में शुरू कर सकते हैं। ऐसे कारोबारों में से एक है लाइटिंग और डेकोरेशन का बिजनेस, जो फेस्टिव सीजन (Festive Season Business) के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।

काफी हाई रहती है डिमांड

लाइटिंग और डेकोरेशन का बिजनेस इसलिए अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसकी मांग पूरे साल रहती है। शादी-पार्टी के अलावा धार्मिक त्योहारों पर लोग लाइटिंग से सजावट करते ही हैं। त्योहारी सीजन इसलिए खास है, क्योंकि उस समय चमक-धमक काफी रहती है।

दो तरह से हो सकता है बिजनेस

लाइटिंग का बिजनेस दो तरह से हो सकता है। पहला कि आप लाइटिंग का सामान होलसेल में लाकर उसे रिटेल में बेचें। वहीं दूसरा तरीका ज्यादा बेहतर है, जिसमें एक बार निवेश की जरूरत होगी। आप एक बार में लाइटिंग और डेकोरेशन का सामान ले आएं और उसे किराए पर दें।

End Of Feed