New Business Ideas: गाय के गोबर से लकड़ी बना कर बेचें और सालाना कमाएं 6 लाख रु, लगाने होंगे सिर्फ 50000 रु
New Business Ideas with Low Investment in Hindi: गोबर के अलावा आपको लकड़ी बनाने के लिए सूखा भूसा और घास चाहिए। इन तीन चीजों से आप लकड़ी तैयार कर सकते हैं। अगर आप ग्रामीण इलाकों में रहते हैं तो ये तीनों चीजें आपको बहुत आसानी से मिल सकती है। शहरी इलाकों के लोग आस-पास के गांवों के किसानों से संपर्क कर सकते हैं।
गाय के गोबर की लकड़ी का बिजनेस
मुख्य बातें
- गोबर की लकड़ी का बिजनेस रहेगा हिट
- सालाना कमाई होगी 6 लाख रु
- सिर्फ 50 हजार रु का करना होगा निवेश
New Business Ideas with Low Investment: यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और पैसों की कमी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि यहां आपको एक सिम्पल बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे, जो काफी कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। जिस की बिजनेस की हम आपको यहां जानकारी देने जा रहे हैं वो है गोबर की लकड़ी बनाने का कारोबार। इस काम के लिए गाय का गोबर काफी बेहतर माना जाता है। आगे जानिए कि आप कितने पैसों में ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं और कितनी कमाई कर सकते हैं।
किन चीजों से बनेगी लकड़ी
गोबर के अलावा आपको लकड़ी बनाने के लिए सूखा भूसा और घास चाहिए। इन तीन चीजों से आप लकड़ी तैयार कर सकते हैं। अगर आप ग्रामीण इलाकों में रहते हैं तो ये तीनों चीजें आपको बहुत आसानी से मिल सकती है। शहरी इलाकों के लोग आस-पास के गांवों के किसानों से संपर्क कर सकते हैं।
खरीदनी होगी मशीन
गोबर की लकड़ी बनाने के लिए आपको एक ऑटोमैटिक मशीन लानी होगी, जो 45 हजाररु से लेकर 1 लाख रु तक की कीमत पर मिल जाएगी। आप 45000 रु की मशीन और 5000 रु का बाकी सामान लाकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
क्या है लकड़ी बनाने की प्रोसेस
गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन में आपको गाय का गोबर, सूखा हुआ भूसा और घास डालनी होती है। बस फिर मशीन चालू करें, जिससे गोबर की लकड़ी बन कर तैयार हो जाती है। इसके बाद लकड़ी को धूप में सुखाएं ताकि अच्छे तरह से सूखने पर ये बेचने लायक बन जाए।
कितनी होगी कमाई
गोबर की लकड़ी 600 रुपये प्रति क्विंटल बिकती है। यानी 600 रु में 100 किलो। इस तरह ये रेट बनता है 6 रु प्रति किलो का। अगर आप हर महीने 8-8.5 हजार किलो लकड़ी बेच लेते हैं तो आराम से महीने के 50 हजार रु यानी साल में 6 लाख रु कमा सकते हैं। महीने में 8 हजार किलो लकड़ी बेची जा सकती है, क्योंकि अब इस तरह की लकड़ की डिमांड काफी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited