New Business Ideas: इस पेड़ से कागज, कुर्सी-मेज सब होता है तैयार, आपको करा सकता है लाखों की कमाई, जानिए कैसे

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: सबसे पहले तो आपके पास खेती की जगह होनी चाहिए, जहां आप मालाबार नीम के पेड़ लगा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 4 एकड़ में 5000 पौधे लग जाएंगे। अगर जमीन कम हो तो आप कम पेड़ लगा सकते हैं।

New Business Ideas with Low Investment

मालाबार नीम के पेड़ से करें कमाई

मुख्य बातें
  • मालाबार नीम का पेड़ बना सकता है मालामाल
  • पेड़ की लकड़ी से बनते हैं कागज-फर्नीचर
  • एक पेड़ दे सकता है 1.5-2 टन तक लकड़ी

New Business Ideas with Low Investment: लोग अकसर ऐसे बिजनेस की तलाश करते हैं, जिसमें कम पैसा लगे, कम मेहनत हो, मगर मुनाफा ज्यादा हो। यदि आप कोई बिजनेस शुरू करने सोच रहे हैं तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि जिस चीज का कारोबार आप करना चाहते हैं, उसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा से ज्यादा है। यदि आपके प्रोडक्ट की मांग कई सेक्टरों में है तो और भी अच्छा है। उससे होगा ये कि आपके प्रोडक्ट की बिक्री का दायरा बड़ा होगा।

जिन लोगों के पास अपनी जमीन है और वे खेती में रुचि रखते हैं तो उनके लिए एक बिजनेस ऑप्शन है। वे लोग मालाबार नीम (Malabar Neem) के पेड़ की खेती से तगड़ी कमाई कर सकते हैं। असल में इस पेड़ से कागज, फर्नीचर (कुर्सी, मेज और सोफा वगैरह) और माचिस की तिलियों के अलावा प्लाईवुड भी बनती है। इतना ही नहीं पैकिंग में भी इसकी लकड़ी का इस्तेमाल होता है। यानी इस पेड़ की डिमांड कई सेक्टरों में है।

ये भी पढ़ें - Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस प्लान में अब मिलेगा 40 फीसदी कम डेटा

कैसे करें शुरुआत

सबसे पहले तो आपके पास खेती की जगह होनी चाहिए, जहां आप मालाबार नीम के पेड़ लगा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 4 एकड़ में 5000 पौधे लग जाएंगे। अगर जमीन कम हो तो आप कम पेड़ लगा सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें ज्यादा खाद-पानी की जरूरत नहीं होगी। आप इसे दूसरी फसलों के साथ भी लगा सकते हैं।

मालाबार नीम की बुवाई के लिए मार्च-अप्रैल का समय बेहतर माना जाता है। इसके पौधों के लिए जैविक खाद से भरपूर रेतीली दोमट मिट्टी या लैटराइट लाल मिटटी का इस्तेमाल करें।

जान लीजिए रोपाई का तरीका

मालाबार नीम के पौधों की रोपाई के दौरान गैप पर जरूर ध्यान दें। हर दो पौधों के बीच गैप 5 से 8 फीट होनी चाहिए। जैविक और अच्छे फर्टिलाइजर से पौधों को फायदा होगा। रेत के इस्तेमाल को ठीक नहीं माना जाता।

कितनी होगी कमाई

मालाबार नीम के पौधे 5 साल में इस लायक हो जाते हैं कि इनसे इमारती लकड़ी मिलने लगे। वहीं 8 साल में इनकी लकड़ी फर्नीचर बनाने लायक हो जाती है। इस पेड़ की खासियत यह है कि उम्र बढ़ने पर इससे कमाई भी बढ़ती जाती है।

आप 4 एकड़ में 5000 पौधे लगाएं और 8 साल बाद उन्हें बेचें। एक पेड़ से आपको 2000 किलो तक लकड़ी मिल सकती है। 100 किलो लकड़ी करीब 500 रु में बिकती है। यानी 8 साल बाद आपको एक पेड़ से अधिकतम 10000 रु मिल सकते हैं। यदि 5000 पेड़ हों तो आप 1 करोड़ रु कमा सकते हैं। चूंकि इन पेड़ों को तैयार होने में 8 साल लगेंगे तो आपकी सालाना कमाई 10-12 लाख रु तक हो सकती है।

नोट : ध्यान रहे कि ये कैलकुलेशन अनुमानित है। पेड़ से मिलने वाली लकड़ी और अलग-अलग जगह लकड़ी का रेट कम भी हो सकता है। दूसरी बात जब आप पौधे लगाएंगे तो शुरुआती समय में ही कुछ पौधे खराब हो सकते हैं। फिर भी आपकी इनकम बहुत अच्छी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited