New Business Ideas: मोबाइल कवर से कमाएं पैसा, छोटी सी जगह और 60 हजार में शुरू करें बिजनेस

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: आप छोटी सी जगह में खूबसूरत मोबाइल कवर तैयार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कम निवेश वाला है मोबाइल कवर प्रिंटिंग का बिजनेस

मुख्य बातें
  • अच्छा है मोबाइल कवर का बिजनेस
  • कम पैसों और जगह में हो सकता है शुरू
  • 65 हजार में शुरू हो जाएगा कारोबार

New Business Ideas with Low Investment: लोग सिर्फ मोबाइल चलाना ही नहीं बल्कि उसे स्टाइल के साथ मैंटेन करना भी पसंद करते हैं। उसके लिए लोग जल्दी-जल्दी फोन का कवर भी बदलते हैं। यही मोबाइल का कवर (Mobile Phone Cover) आपके लिए बिजनेस का अच्छा आइडिया हो सकता है। आप छोटी सी जगह में खूबसूरत मोबाइल कवर तैयार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

खरीदनी होगी मशीन

सबसे पहले सादे प्लास्टिक या सिलिकॉन मोबाइल कवर खरीदें और साथ ही आपको मोबाइल कवर प्रिंटर मशीन खरीदनी होगी। इसके अलावा कंप्यूटर या लैपटॉप, सबलीमेशन मशीन, प्रिंटिंग इंक और सबलीमेशन पेपर ये सारा सामान आपको 60-65 हजार रु में मिल सकता है।

इनमें 3D Sublimation Machine, जो मोबाइल कवर प्रिंटिग मशीन है, आपको 25000 रु में मिल जाएगी।

End Of Feed