New Business Ideas: घरेलू सामान बेचकर ये महिला सालाना कमाती है 30 लाख रु, आप भी ऐसे ले सकते हैं फायदा

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: नदीमीनती बालमणि ने घरेलू सामान बेचने का बिजनेस शुरू किया। इससे उन्हें सालाना 30 लाख की कमाई हो रही है।

सालाना 30 लाख हो रही कमाई

मुख्य बातें
  • स्टैंड-अप इंडिया के तहत मिला 10 लाख का लोन
  • सालाना टर्नओवर पहुंचा 30 लाख
  • आप भी ले सकते हैं फायदा
New Business Ideas with Low Investment: बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार लोगों की मदद करती है। आप किसी भी राज्य के हों, आपको केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकता है। बिजनेस करने के लिए जो योजनाएं आपके काम आ सकती है, उनमें स्टैंड-अप इंडिया (Stand-Up India) शामिल है।
संबंधित खबरें
स्टैंड-अप इंडिया (Stand-Up India) का फायदा लेकर ही नदीमीनती बालमणि ने सालाना 30 लाख कमाई वाला बिजनेस शुरू किया।
संबंधित खबरें
सरकार से मिली मदद
SIDBI की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना के बंदलागुडेम-राजेंद्रनगर जिले की नदीमीनती बालमणि को स्टैंड-अप इंडिया स्कीम के तहत 10 लाख रु का लोन मिला। उन्हें ये लोन आंध्रा बैंक से मिला, जो कि बिना किसी कोलेट्रल सिक्योरिटी के दिया गया। उन्होंने इस पैसे से श्री वेंकटेश्वर होम नीड्स (SRI VENKATESWARA HOME NEEDS) नाम से फर्म की शुरुआत की।
संबंधित खबरें
End Of Feed