New Business Ideas: TATA देती है ATM खोलने का मौका, घर बैठे होगी लाखों में कमाई

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: एटीएम फ्रेंचाइजी लेने पर आप निवेश किए गए पैसे पर 33% से 50% से अधिक तक रिटर्न कमा सकते हैं। आपको हर कैश लेनदेन के लिए 8 रु तक और हर नॉन-कैश लेनदेन पर 2 रु की कमाई होगी। जितनी अधिक लोग एटीएम पर लेन-देन करेंगे, उतनी अधिक कमाई आपको होगी।

New Business Ideas with Low Investment

ATM खोलने का मौका

मुख्य बातें
  • टाटा देती है एटीएम फ्रेंचाइजी
  • करना होगा 5 लाख का निवेश
  • बैठे-बैठे होगी कमाई

New Business Ideas with Low Investment: भले ही बीते कुछ सालों में यूपीआई (UPI) का चलन काफी अधिक बढ़ गया हो, मगर फिर भी भारत में एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कम नहीं हुआ है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि जिन लोगों की निजी जगह पर एटीएम लगाया जाता है, उन्हें क्या फायदा है? दरअसल ये एक बिजनेस अपॉर्च्युनिटी है। अगर आपके पास स्पेस है तो आप भी वहां एटीएम लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। टाटा (Tata) भी एटीएम फ्रेंचाइजी ऑफर करती है, जिसका फायदा कोई भी ले सकता है। आगे जानिए एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना होगा।

ये भी पढ़ें - New Business Ideas: गाय के गोबर से लकड़ी बना कर बेचें और सालाना कमाएं 6 लाख रु, लगाने होंगे सिर्फ 50000 रु

करना होगा 5 लाख का निवेश

टाटा की इंडिकैश एटीएम फ्रेंचाइजी (Tata Indicash ATM Franchise) के लिए आपको 5 लाख रु का निवेश करना होगा। यदि आप एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर पर जाएं। इस लिंक पर नीचे की तरफ आपको Enquire Now लिखा दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप जरूरी जानकारी भरें और कुछ सवालों के जवाब हां या न में दें। उसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी।

कहां और कितना स्पेस चाहिए

टाटा इंडिकैश की वेबसाइट के अनुसार आपके पास 60-80 वर्ग फीट कमर्शियल स्पेस होना चाहिए और वो भी ऐसी जगह जहां लोगों का आना-जाना अधिक हो। अपने बाकी हर सवाल का जवाब आपको इस लिंक पर पर मिल जाएगा।

कितनी और कैसे होगी कमाई

एटीएम फ्रेंचाइजी लेने पर आप निवेश किए गए पैसे पर 33% से 50% से अधिक तक रिटर्न कमा सकते हैं। आपको हर कैश लेनदेन के लिए 8 रु तक और हर नॉन-कैश लेनदेन पर 2 रु की कमाई होगी। जितनी अधिक लोग एटीएम पर लेन-देन करेंगे, उतनी अधिक कमाई आपको होगी। यानी 5 लाख रु कमा कर आप सालाना 2.5 लाख रु से अधिक कमा सकते हैं और वो भी बैठे-बैठे।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • पहचान और एडरेस प्रूफ (केवाईसी, दुकान के लिए बिजली बिल और किराये की जगह के लिए मकान मालिक के साथ एग्रीमेंट)
  • प्रोपराइटरशिप/पार्टनरशिप/एलएलपी दस्तावेज़ (ट्रेड नाम, जीएसटी नंबर)
  • नया बैंक खाता (194एन के अनुसार छूट के लिए टैग किया गया नया बैंक खाता)
  • दस्तावेजों और एग्रीमेंट के कागजात
  • सिक्योरिटी डिपॉजिट की पेमेंट (डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 5 लाख रु का रिफंडेबल डिपॉजिट)
अनुभव न हो तो कैसे होगा काम

इंडिकैश के अधिकारी ऑनबोर्डिंग प्रोसेस के तहत आपको डेली एटीएम ऑपरेशन जैसे फर्स्ट लेवल मैंटेनेंस (एफएलएम), कैश लोडिंग और कैश हैंडलिंग आदि को मैनेज करने के लिए जरूरी सपोर्ट देंगे। इसके अलावा रेगुलर बेसिस पर फ्रेंचाइजी को सपोर्ट देने के लिए डेडिकेटेड रिसॉर्सेज उपलब्ध होंगे ताकि एटीएम सही से चलता रहे।

1 साल तक होगा लॉक-इन पीरियड

फ्रेंचाइजी लेन पर 1 साल की न्यूनतम लॉक इन अवधि होगी। यदि फ्रैंचाइजी पार्टनर 1 साल के अंदर बिजनेस से बाहर निकलता है तो 1 लाख का जुर्माना लगेगा। आप जरूरी जानकारी इस टोल-फ्री नंबर (1800-2662-660) पर कॉल करके भी ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited