New Business Ideas: TATA देती है ATM खोलने का मौका, घर बैठे होगी लाखों में कमाई

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: एटीएम फ्रेंचाइजी लेने पर आप निवेश किए गए पैसे पर 33% से 50% से अधिक तक रिटर्न कमा सकते हैं। आपको हर कैश लेनदेन के लिए 8 रु तक और हर नॉन-कैश लेनदेन पर 2 रु की कमाई होगी। जितनी अधिक लोग एटीएम पर लेन-देन करेंगे, उतनी अधिक कमाई आपको होगी।

ATM खोलने का मौका

मुख्य बातें
  • टाटा देती है एटीएम फ्रेंचाइजी
  • करना होगा 5 लाख का निवेश
  • बैठे-बैठे होगी कमाई

New Business Ideas with Low Investment: भले ही बीते कुछ सालों में यूपीआई (UPI) का चलन काफी अधिक बढ़ गया हो, मगर फिर भी भारत में एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कम नहीं हुआ है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि जिन लोगों की निजी जगह पर एटीएम लगाया जाता है, उन्हें क्या फायदा है? दरअसल ये एक बिजनेस अपॉर्च्युनिटी है। अगर आपके पास स्पेस है तो आप भी वहां एटीएम लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। टाटा (Tata) भी एटीएम फ्रेंचाइजी ऑफर करती है, जिसका फायदा कोई भी ले सकता है। आगे जानिए एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

करना होगा 5 लाख का निवेश

टाटा की इंडिकैश एटीएम फ्रेंचाइजी (Tata Indicash ATM Franchise) के लिए आपको 5 लाख रु का निवेश करना होगा। यदि आप एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर पर जाएं। इस लिंक पर नीचे की तरफ आपको Enquire Now लिखा दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप जरूरी जानकारी भरें और कुछ सवालों के जवाब हां या न में दें। उसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed