New Business Ideas : ये कंपनियां देती हैं पेट्रोल पंप खोलने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

New Business Ideas with Low Investment in Hindi : यदि आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो बता दें कि कई कंपनियां ये मौके देती हैं। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियां शामिल हैं।

petrol pump dealership

कई कंपनियां देती हैं पेट्रोल पंप डीलरशिप

मुख्य बातें
  • कई कंपनियां देती हैं पेट्रोल पंप खोलने का मौका
  • सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियां देती हैं फ्रेंचाइजी
  • प्राइवेट कंपनियों में रिलायंस और नायरा हैं शामिल

New Business Ideas : क्या आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं? अगर हां, तो बता दें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए पहले आपको लाइसेंस प्राप्त करना होगा। जो कंपनियां भारत में पेट्रोल पंप खोलने का मौका देती हैं, उनमें भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) और नायरा एनर्जी शामिल हैं।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) और ओएनजीसी (ONGC)

इंडियन ऑयल और ओएनजीसी अपनी सब्सिडरी कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी के माध्यम से पेट्रोल पंप खोलने का मौका देती है। इंडियन ऑयल की डीलरशिप के लिए आपको पूरी जानकारी इस लिंक पर मिल सकती है। वहीं मैंगलोर रिफाइनरी के पेट्रोल पंप खोलने की पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

नायरा एनर्जी (Nayara Energy) और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन (BPCL)

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के अलावा नायरा एनर्जी भी पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने का मौका देती है। इसने अपनी साइट पर कॉल के लिए 1800 1200 330 और मिस कॉल के लिए 09575795330 नंबर दिया है, जो रिटेल आउटलेट फ्रेंचाइजी इंक्वारी के लिए हैं।

रिलायंस पेट्रोलियम (Reliance Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL)

आप रिलायंस पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी लेने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आपको इस लिंक पर अधिक जानकारी मिल सकती है। बता दें कि रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी के बीच एक जॉइंट वेंचर है, जो जियो बीपी ब्रांड नाम के तहत कारोबार करती है। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम का यदि आप पेट्रोल पंप खोलना चाहें तो सीधे इस लिंक पर जाएं। यहां से आपको इसके रीजनल ऑफिसों की कॉन्टैक्ट डिटेल मिल सकती हैं।

ये हैं जरूरी पॉइंट्स

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन करने से पहले जान लीजिए कि आपकी आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 55 साल हो। दूसरे केवल भारतीय नागरिकों को देश में पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति मिलेगी। एनआरआई भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। पर उनका 182 दिनों से अधिक समय तक भारत में रहना जरूरी है। वहीं आपको पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र प्रमाण चाहिए होगा। सामान्य वर्ग के आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग वर्ग के आवेदक को 10 वीं पास होना जरूरी है। अगर शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन करना है तो ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited